सासाराम न्यूज : एसपी, एसडीएम व एएसपी सड़क पर उतरे, हेलमेट को लेकर किया जागरूक
डेहरी नगर.
नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक व आंबेडकर चौक की सड़कों पर एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम बाइक सवारों के बीच हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान के दौरान एएसपी सह एसडीपीओ कोटा किरण कुमार, एसडीएम सूर्यप्रताप सिंह व महिला-पुरुष पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे. हाथों में तख्ती लेकर लिखे स्लोगन से हेलमेट पहनने से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी. साथ ही हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों को अपने साथ तख्ती लेकर जागरूकता अभियान में शामिल किया. साथ ही जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलमेट पहनने वाले बाइक सवारों को गुलाब देकर उत्साह बढ़ाया और पीछे बैठने वाले को हेलमेट पहनने की सलाह दी. हेलमेट पहनने से होने वाले फायदे के बारे में बताया. हालांकि, एसपी के नेतृत्व में चले जागरूकता अभियान के दौरान बिना हेलमेट पहनने वाले बाइक सवार इधर से उधर से भागने का प्रयास करते रहे. लेकिन, पुलिस के आगे एक नहीं चली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है