25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपका शहर आपकी बात में पेयजल संकट सहित कई समस्याओं को उठाया

Sasaram news. नोखा नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर छह स्थित मध्य विद्यालय ठेकही बलरामपुर के प्रांगण में मंगलवार को आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद ने की.

ठेबलरामपुर में आयोजित किया गया कार्यक्रम फोटो-19- मोहल्ला सभा में शामिल वार्ड के लोग. प्रतिनिधि, नोखा नोखा नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर छह स्थित मध्य विद्यालय ठेकही बलरामपुर के प्रांगण में मंगलवार को आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद ने की. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पानी की समस्याओं को जहां गम्भीरता से उठाया वहीं गांव के नली गली की सफाई,पीसीसी सड़क, जलमीनार निर्माण की मांग सहित कई समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा. इस कार्यक्रम की मॉनीटरिंग नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह और उप सभापति धनजी सिंह कर रहे थे. विदित है कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगर पर्षद के नवविस्तारित क्षेत्रों में आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) का आयोजन किया जा रहा है. लोगों ने सुविधाओं की उपलब्धता व विकास कार्यों के शीघ्र व समुचित कार्यान्वयन के उद्येश्य से नगर पर्षद के नवविस्तारित सभी वार्डों में आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा ) कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नगर प्रशासन द्वारा अलग – अलग तिथि जारी की गई है. इसी के तहत नव विस्तारित वार्ड संख्या छह अंतर्गत ठेकही बलाराम पुर गांव स्थित मध्य विद्यालय ठेकही बलाराम पुर में मंगलवार को मोहल्ला सभा में लोग जमा हुए. मोहल्लेवासी तूफानी सिंह ने कहा की ठेकही बलराम पुर में नगर पर्षद की ओर से सात दिन में एक बार झाडू लगता है. उन्होंने पानी की समस्या को भी उठाया. खासकर गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात दिलाने की मांग की. जबकि नगर पर्षद में आये हुए तीन वर्ष से अधिक का समय हो गया है. अब तक नलजल नहीं गिरा. रामातदेवी ने कही मेरा राशन कार्ड नहीं है साहब हमको राशन कार्ड कब बनेगा. चन्दा देवी नहीं कही की मेरे घर के सामने नली गली कब बनेगा बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती है साहब उसको जल्दी बनवा दिया जाये. पप्पू कुमार ने कहा की शिव मंदिर से काली मंदिर तक आरसीसी नलीऔर सड़क निर्माण बनवाने की मांग किया. बिमला देवी ने कही मोहल्ले में पोल पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की समस्या को रखा. रूपा देवी और पूनम देवी ने कही की साहब हम बहुत गरीब है हमको भी पक्का का मकान चाहिए. महेंद्र सिंह ने कहा की नहर पर पुस्तकालय बनना चाहिए और हरिहरपुर में आंगनबाड़ी भवन और खेल मैदान बनाने कि मांग किया . सभा की नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ओझा ने बताया कि नगर पर्षद के अंतर्गत वार्ड नंबर छह के अंतर्गत मध्य विद्यालय ठेकही बलराम पुर में आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड के करीब 36 लोगों ने मौखिक रूप से अपनी समस्याओं कों रखा है. जिन्हें रजिस्टर पर नोट कर लिया गया है. मोहल्ला सभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए नगर आवास विभाग और जिला प्रशासन को भेजा जायेगा. मौके पर सिटी प्लानर विनय चंद्रनाथ चौधरी, ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र सिंह, टैक्स दरोगा सत्यनारायण प्रसाद, प्रधान लिपि संजय कुमार, दीपक कुमार, सच्चिदानंद चौधरी, धनजी राम सहित वार्ड के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel