दुकानदारों से वसूला गया हजारों रुपये जुर्माना
प्रतिनिधि, चेनारी.
नगर पंचायत चेनारी में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बुधवार को शहर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार, चनारी थाने के पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. नगर पंचायत स्थित डाक बंगला मार्केट, गांधी चौक, इंदिरा चौक व मुख्य बाजार में छापेमारी की गयी, जिसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पाॅलीथिन को जब्त किया गया. इस दौरान टीम ने दुकानदारों से हजारों रुपये जुर्माना वसूला. हालांकि, यहां टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. विश्व पर्यावरण दिवस हर साल पांच जून को मनाया जाता है. इसका मकसद पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक जागरूकता और कार्रवाई को प्रोत्साहित करना है. मिशन लाइफ विषय ‘एकल प्रयोग प्लास्टिक को न कहें’ इस साल समारोह का मुख्य संदेश है. इस साल चलाये जाने वाले अभियान के तहत प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना, एकल उपयोग प्लास्टिक सहित प्लास्टिक अपशिष्ट के उपयोग और उत्पादन में कमी करना, प्लास्टिक कचरे के पृथक्करण, संग्रहण, निबटान और पुनर्चक्रण के माध्यम से एकल उपयोग प्लास्टिक सहित प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन करना, एकल उपयोग प्लास्टिक के लिए दीर्घकालीन विकल्पों के विकास को प्रोत्साहन प्रदान करना है. विश्व पर्यावरण दिवस 2025 तक चलने वाला यह अभियान प्लास्टिक प्रदूषण के खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाने को पर केंद्रित है. इसका उद्देश्य सामुदायिक शिक्षा, व्यवहार परिवर्तन पहल और दीर्घकालीन सामग्रियों में इनोवेशन के जरिये लोगों को अधिक पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है. इस अभियान में व्यापक गतिविधियों का आयोजन होगा. इसके तहत सोशल मीडिया अभियान, नुक्कड़ नाटक, सार्वजनिक प्रतिज्ञा, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताओं, मैराथन जैसी गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता फैलाने की पहल होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है