10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : 31 मार्च तक करा लें आधार सीडिंग, नहीं तो राशन कार्ड से कट जायेगा नाम

Sasaram News : लाभुकों को आधार सीडिंग करवाने के लिए दी जा रही चेतावनी

नोखा. अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी सह नोखा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार ने प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुलायी. उन्होंने उपस्थित सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से कहा कि पूर्व में आप सभी लोगों को ऐसे उपभोक्ताओं की सूची उपलब्ध करायी गयी थी, जिनका अभी तक आधार सत्यापन नहीं किया गया है. अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी सह नोखा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार से जारी पत्र में यह हिदायत दी गयी है कि वैसे उपभोक्ता जिनका नाम इ-पॉस मशीन में दिखा रहा है, लेकिन उनका आधार सीडिंग किसी कारण वश नहीं की गयी है. ऐसे लाभार्थी अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली की दुकान पर अपने आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार से निः शुल्क अपना आधार सीडिंग 31 मार्च 2025 तक हर हाल में करा लें. आधार सीडिंग नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का राशन कार्ड से नाम काट दिया जायेगा. इससे उनको राशन नहीं मिलेगा. आधार सीडिंग नहीं कराने पर एक अप्रैल से राशन कार्ड कर दिये जायेंगे रद्द उन्होंने कहा कि एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू है. उपभोक्ता अपनी इच्छानुसार किसी भी जनवितरण प्रणाली दुकान से खाद्यान्न का उठाव स्वतंत्रता पूर्वक कर सकते हैं. सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार, जिनको ऐसे उपभोक्ताओं की सूची उपलब्ध करायी गयी है, हर हाल में संबंधित उपभोक्ताओं का आधार सीडिंग निर्धारित समय तक करना सुनिश्चित करें. ताकि उन लाभुकों का नाम राशन कार्ड से विलोपित नहीं हो और उनको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिलता रहे. उन्होंने बताया की नोखा प्रखंड व नगर में कुल 79.45 प्रतिशत राशनकार्ड का आधार लिंकिंग की गयी है. उन्होंने बताया कि आधार लिंकिंग नहीं होने पर आगामी एक अप्रैल से राशन कार्ड रद्द कर दिये जायेंगे व ऐसे लापरवाह लाभुकों को खाद्यान्न के लाभ से भी हाथ धोना पड़ेगा. आधार सीडिंग में समस्या आने पर आपूर्ति कार्यालय में करें जमा उन्होंने बताया कि नोखा प्रखंड व नगर में कुल 27 हजार 75 राशनकार्ड धारक लाभुक है. उन्होंने बताया कि राशनकार्ड में अंकित सभी लाभुकों को पॉश मशीन के जरिये अपना आधार लिंकिंग करवाना होगा. इसके बाद भी यदि लगातार दो महीने तक कोई राशन कार्ड धारक पॉश मशीन में अपना अंगूठा नहीं लगायेंगे, तो उन्हें खाद्यान्न नहीं दिया जायेगा. साथ ही उनका राशनकार्ड भी निरस्त कर दिया जायेगा. बैठक में कुछ जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने संबंधित पदाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या को रखते हुए बताया कि बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका नाम इ-पाॅस मशीन में कुछ और अंकित है, जबकि उनका आधार कार्ड में नाम कुछ और है. नाम में भिन्नता की वजह से उनका आधार सीडिंग नहीं हो पा रही है. कुछ ग्राहकों की मृत्यु हो जाने के कारण भी आधार सीडिंग नहीं हो पा रही. इस पर संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि आधार सीडिंग में जो भी वास्तविक समस्या आती है, सूची के सामने वाले काॅलम में उल्लेखित कर सूची को आपूर्ति कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हीं लाभुकों का आधार सिडिंग हो सकेगा, जिनका नाम 80 प्रतिशत मैच करेगा, जिनका नाम आधार कार्ड में कुछ और दिखा रहा है व इ-पास मशीन में कुछ और दिखा रहा है, उनका आधार सत्यापन नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी डीलर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी वास्तविक लाभुक खाद्यान्न से न वंचित नहीं रहे. बैठक में उपस्थितडीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, सचिव जाकिर हुसैन ने टिपू सुल्तान, रामदेव सिंह, ललन सिंह, हारून रशिद, सुमंत कुमार, राकेश कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, विनय कुमार आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel