कोषांगों का गठन, जिम्मेदारियों का बंटवारा पूरा 18 से 21 दिसंबर तक होगा भव्य आयोजन कलाकारों से लेकर प्रतिभागियों तक के लिए विशेष इंतजाम सासाराम ऑफिस. नारायण मेडिकल कॉलेज में आगामी 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मेटामॉर्फोसिस 3.0 (2025) को सफल बनाने की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया है. मंगलवार को हुई बैठक में सभी प्रभारी टीमों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ हीरालाल महतो एवं मेटा 3.0 आयोजन समिति के संयोजक डॉ कुमार अंशुमान ने बताया कि आयोजन में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के आवासन, भोजन, आवागमन, सुरक्षा समेत सभी महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा संबंधित टीमों को सौंप दिया गया है. सभी कोषांगों ने अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस बार विशेष आकर्षण के रूप में देश के विभिन्न विधाओं के कलाकार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य, नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. आयोजन समिति ने भरोसा जताया कि मेटामॉर्फोसिस 3.0 इस बार और भी भव्य व बेहतर रूप में सामने आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

