नोखा. नोखा नगर पर्षद की विभिन्न सैरातों की बोली नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बोली शनिवार को 11 बजे शुरू होगी. नगर पर्षद के विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती के लिए अब 15 एनआर कटा है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नगर पर्षद विभिन्न सैरातों की बोली के लिए अब 15 एनआर कटा है. इओ ने बताया कि नगर पर्षद के विभिन्न सैरातों बोली के लिए जो भी आवेदक 11 बजे पहले एनआर कटाकर बोली में भाग ले सकते हैं. उन्होंने बातया कि 2025-2026 के लिए पांच सैरातों की बोली इस बार नगर पर्षद करेगी. नोखा नगर पर्षद के सैरातों की बोली की शुरुआत अगले वर्षों से तय राशि से दस प्रतिशत वृद्धि कर बोली की शुरुआत होगी. हालांकि, पिछले वर्ष की बात करें, तो बस, ट्रक और टैक्सी स्टैंड की नीलामी 30 लाख रुपये में हुई थी. पांच सैरातों की बंदोबस्ती इस बार नगर पर्षद करेगा. इसमें बाजार बंदोबस्ती की शुरुआत बोली 7 लाख 34 हजार 2 सौ 60 रुपये, थाना के पीछे दो सार्वजनिक शौचालय 42 हजार तीन सौ 65 रुपये, बस स्टैंड अवस्थित दो सार्वजनिक शौचालय एक लाख 39 हजार सात सौ रुपये और नगर पर्षद बाइपास अवस्थित सार्वजनिक शौचालय 24 हजार तीन सौ 51 रुपये से होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

