22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज हवा के साथ बारिश होने से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित

Sasaram news. रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास तेज हवा व मेघ गर्जन के साथ हुई बारिश के कारण नासरीगंज और गोड़ारी फीडर के अंतर्गत शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति करीब 12 घंटे तक बाधित रही.

फोटो -5- पावर सब स्टेशन. प्रतिनिधि, नासरीगंज रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास तेज हवा व मेघ गर्जन के साथ हुई बारिश के कारण नासरीगंज और गोड़ारी फीडर के अंतर्गत शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति करीब 12 घंटे तक बाधित रही. सोमवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास बिजली आपूर्ति चालू हुई. वहीं, दोपहर दो बजे के बाद भी कई गावों की बिजली आपूर्ति बाधित रही, जो करीब देर शाम में शुरू हुई. इस तरह करीब 12 घंटे तक पूरे क्षेत्र की बिजली न रहने के कारण घरों में अंधेरा पसरा रहा. खासकर लोगो को सबसे अधिक परेशानी पेयजल को लेकर हुई. गर्मी से लोगों का बुरा हाल था. घरों के इन्वर्टर ने भी जवाब दे दिया था. उपभोक्ताओं का कहना है कि जैसे ही बारिश शुरू हुई कि बिजली गुल हो गयी. ऐसे में टंकी में पानी नहीं चढ़ सका. पानी पीने तक के लिए परेशान होना पड़ा. मजबूरन चापाकल से पानी भरकर लोगों को लाना पड़ा. जलस्तर खिसकने के कारण चापाकल से भी पानी भरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कनीय विद्युत अभियंता राजू कुमार ने बताया कि तेज आंधी पानी व मेघ गर्जन के कारण कई जगह विद्युत पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे विद्युत कर्मी के द्वारा अथक प्रयास से ठीक किया गया. इसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel