9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो केंद्रों पर स्नातकोत्तर सेमेस्टर टू की परीक्षा शुरू

दो ग्रुपों में बांट कर दो पालियों में ली जा रही परीक्षा

दो ग्रुपों में बांट कर दो पालियों में ली जा रही परीक्षा सासाराम ऑफिस. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के तत्वावधान में संचालित कॉलेजों में नामांकित स्नातकोत्तर सेमेस्टर टू के छात्रों की परीक्षा जिले के दो केंद्रों पर शुरू हो गयी. गुरुवार से परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा दो पालियों में हुई. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर एक बजे तक चली. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चली. एसएसटी कॉलेज केंद्र के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य विनोद शंकर पांडेय ने बताया कि दो कॉलेज एसपी जैन कॉलेज सासाराम व जेएलएन कॉलेज डिहरी ऑन सोन के छात्रों का केंद्र इस कॉलेज को बनाया गया है. एमए, एमएससी व एमकॉम सेमेस्टर टू सत्र 2022-24 न्यू कोर्स के लिए आयोजित हो रही परीक्षा को दो ग्रुपों में बांटा गया है. इसमें ग्रुप ए में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बॉटनी, जूलॉजी, कॉमर्स, हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, परशियन, प्राकृत एंड जैनलॉजी, संस्कृत, भोजपुरी, फिलॉसफी एंड साइकोलॉजी तथा ग्रुप बी में हिस्ट्री, पीए, इकोनॉमिक, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी एंड होम साइंस शामिल हैं. कई परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित प्रथम दिन प्रथम पाली में ग्रुप ए के पेपर सीसी-5 की परीक्षा हुई है, जिसमें कुल 384 परीक्षार्थियों में से 382 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे तथा दो परीक्षार्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा छोड़ दी है. साथ ही बताया कि दूसरी पाली में ग्रुप बी के पेपर सीसी-5 की परीक्षा ली गयी, जिसमें कुल 254 में से 251 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे व तीन परीक्षार्थी परीक्षा से गायब मिले. साथ ही उन्होंने आगामी परीक्षा के संबंध में बताया कि इसी तरह सात, आठ, 10 व 11 जून को प्रथम पाली में ग्रुप के पेपर सीसी छह से लेकर नौ तक तथा दूसरी पाली में ग्रुप बी के पेपर सीसी छह से लेकर नौ तक की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel