22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : होली में उभरे विवाद को लेकर पचंभा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट, तीन घायल

Sasaram News : दरवाजे पर गोबर फेंकने को लेकर हुआ था विवाद

तिलौथू. होली पर्व के दौरान दरवाजे पर गोबर फेंकने को लेकर उभरे विवाद में थाना क्षेत्र के चंदनपुरा ओपी अंतर्गत पचंभा गांव में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि होली पर्व के दौरान पचंभा गांव निवासी अनिल सिंह के दरवाजे पर किसी शरारती तत्वों ने गोबर फेंक दिया था. इसको लेकर उनके बगलगीर आकाश कुमार व लक्ष्मण कुमार से विवाद शुरू हुआ था, जो आगे चलकर हिंसक झड़प का रूप ले लिया. तिलौथू पीएचसी में इलाज कराने पहुंचे घायल आकाश कुमार की मां पानपत्ति देवी बताती हैं कि हमारे बगलगीर अनिल सिंह के दरवाजे पर होली के दौरान किसी ने गोबर फेंक दिया था, लेकिन ये लोग मेरे बेटे को जबरन कहने लगे कि तुम ही मेरे दरवाजे पर गोबर फेंके हो. उसी को लेकर चार-पांच दिन से विवाद चल रहा है. मंगलवार की सुबह अनिल सिंह उनकी पत्नी व उनके परिजन घर में घुसकर हमारे लड़के आकाश को लाठी-डंडे से मार कर लहुलूहान कर दिये. इसमें बेटे का सिर फट गया है. उसकी हालत काफी गंभीर है. उसे इलाज करवाने के लिए अस्पताल में आयी हूं. वहीं, घायल अनिल सिंह व उनकी पत्नी पूनम देवी का भी कहना है कि ये लोग हमेशा लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं. हालांकि इस घटना में अनिल सिंह व इनकी पत्नी भी आंशिक रूप से घायल है. वहीं, दूसरे पक्ष से घायल आकाश कुमार को सिर में गंभीर चोटें लगी है. इस संबंध में तिलौथू पीएचसी के डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि आकाश कुमार का सिर फट गया है. इसे प्राथमिक उपचार कर सासाराम के लिए रेफर किया जा रहा है. इस संबंध में चंदनपुरा ओपी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल आकाश कुमार की मां पानपति देवी ने पचनभा गांव निवासी अनिल सिंह समेत कुल सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आकाश कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए पीएचसी के डॉक्टरों ने उसे सासाराम के लिए रेफर कर दिया है. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel