8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव से परेशान लोगों ने सड़क पर की धान की रोपाई

SASARAM NEWS.शहर के वार्ड नंबर 16 के कृष्णा नगर में दो दशक से जलजमाव का सामना कर रहे लोगों ने रविवार को सड़क की दलदली मिट्टी में ही धान की रोपाई कर अपना विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन में शामिल काफी संख्या में महिला व पुरुषों में नगर निगम प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी आक्रोश था.

कहा- सड़क और खेत में कोई अंतर नहीं

प्रतिनिधि. सासाराम ग्रामीण.

शहर के वार्ड नंबर 16 के कृष्णा नगर में दो दशक से जलजमाव का सामना कर रहे लोगों ने रविवार को सड़क की दलदली मिट्टी में ही धान की रोपाई कर अपना विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन में शामिल काफी संख्या में महिला व पुरुषों में नगर निगम प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी आक्रोश था. उन्होंने आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार की भी चेतावनी दी. दरअसल धनपुरवा मौजा के कृष्णा नगर में सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. इस इलाके में आज तक न तो सड़क का निर्माण कराया गया और न ही नाले बने. लोग आपस में ही चंदा इकट्ठा कर समय-समय पर सड़क पर मिट्टी और रोड़े की भराई कराते आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कृष्णा नगर में लगभग दो दशक से लोग रह रहे हैं. लेकिन, एक बार भी सड़क व नाले का निर्माण नहीं हुआ. इस इलाके में पूरे वर्ष जलजमाव रहता है और बरसात में तो लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. बच्चों के स्कूल जाने से लेकर मरीजों को आने जाने में काफी परेशानी होती है.

लोगों के घरों में भर जाता है गंदा पानी

स्थानीय महिला ज्योति रानी ने बताया कि बरसात में जलीय जीव घरों में प्रवेश कर जाते हैं और उनके काटने का भय सताता है. वहीं काशीनाथ तिवारी बताते हैं कि बरसात में खेत और सड़क में कोई फर्क नहीं दिखता. कच्ची सड़क कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाती है. बच्चों को कंधे पर बिठाकर स्कूल छोड़ना पड़ता है और मरीज, दिव्यांग व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है. अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सड़क व नाला निर्माण को लेकर मेयर, वार्ड प्रतिनिधि से लेकर नगर आयुक्त को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन, कोई निदान नहीं हुआ. जलजमाव के साथ-साथ इस इलाके में बिजली के खंभों पर लाइट भी नहीं लगायी गयी है, जिससे रात में लोग पानी में गिरकर घायल हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel