करगहर. बीडीओ के लिखित सूचना के आधार पर शुक्रवार को प्रखंड की 20 पंचायतों के विभिन्न गांवों से आधार बनवाने के लिए सैकड़ों लोग प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन पहुंचे थे. लेकिन, आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर के नहीं आने से लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. लोगों को इस बात की जानकारी भी तब दी गयी, जब लोगों को इंतजार करते चार घंटे से अधिक का समय बीत गया. इससे आक्रोशित लोगों ने स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की. इस संबंध में बसडिहा निवासी राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सूचना दी गयी थी कि प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को 11 बजे से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का जिनका आधार कार्ड नहीं बना हो, उनका आधार कार्ड बनाया जायेगा. यहां जरूरत के दस्तावेज के साथ मैं और मेरे साथ दर्जनों गांव से सैकड़ों लोग पहुंचे थे. लेकिन, दोपहर दो बजे तक आधार कार्ड बनाने वाला कोई कर्मी नहीं पहुंचा. यहां तक सभागार भवन का ताला भी नहीं खोला गया. वहीं, आधार कार्ड बनवाने सपना कुमारी माती, अनुभा कुमारी शाहमल खैरा, मिथलेश चौबे सारोडिह, बृजलाल कुमार समहुता सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि हमलोग दूर से आधार कार्ड बनवाने आये, परंतु अभी तक सभागार का ताला तक नहीं खुला है. हमलोगों को बहुत परेशानी हुई, जबकि अब तक किसी का पता नहीं है. महुली से पहुंचे अरविंद कुमार ने बताया कि मैं अपनी पत्नी को आधार बनवाने के लिए आरा से लेकर आया हूं, मगर यहां आने पर कहीं कोई आधार नहीं बन रहा है. इससे मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और आधार कार्ड भी नहीं बन सका. इस संबंध में बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि आज ऑपरेटर के नहीं आने की वजह से आधार नहीं बन सका है. अगले आदेश पर एक बार लोगों को सूचित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

