16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किडनी रोगों के प्रति सचेत रहें लोग

सासाराम न्यूज : सदर अस्पताल में संचालित डायलिसिस केंद्र में मनाया गया विश्व किडनी दिवस

सासाराम न्यूज : सदर अस्पताल में संचालित डायलिसिस केंद्र में मनाया गया विश्व किडनी दिवस

सासाराम ऑफिस.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस प्रोग्राम के तहत राशन कार्डधारक मरीजों को फ्री सेवाएं देने के लिए संचालित सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां किडनी के स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की गयी. साथ ही उन्हें किडनी रोगों के प्रति सचेत भी किया गया. केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर ने किया. डायलिसिस सेंटर में किडनी रोगों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए सेमिनार आयोजित किया गया. सेंटर पर पहुंचे मरीजों के बीपी व शुगर की जांच भी की गयी. इस कार्यक्रम में लोगों को किडनी के महत्व और किडनी रोगों के प्रति जागरूक किया गया. मरीजों में लीफलेट बांटे गये. केंद्र के डायलेसिस मेडिकल ऑफिसर डॉ शिव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 11 से 13 मार्च तक विश्व किडनी दिवस मनाया जा रहा है. सेंटर पर इसी उपलक्ष्य में विश्व किडनी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

बीपी व शुगर की हुई जांच

शिविर में अस्पताल पहुंचे मरीजों के बीपी व शुगर की जांच की गयी, उन्हें किडनी के प्रति जागरूक और सचेत रहने की सलाह दी गयी. ताकि, स्वस्थ जीवन जीने में उन्हें कोई कठिनाई नहीं हो. इस कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ बीके पुष्कर, डायलिसिस मेडिकल ऑफिसर डॉ शशि कुमार, सदर अस्पताल के प्रबंधक रितेश स्वरूप के अलावा केंद्र के कर्मी विवेक कुमार दुबे, चंदन कुमार चौबे, सुप्रिया कुमारी, मधुबाला सिंह, विकास कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें