बेगूसराय में खड़ी स्कॉर्पियो का शिवसागर टोल प्लाजा पर कट रहा था टोल
वाहन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाईपटना के अंबे मोटर्स में पुलिस ने दी दबिश, कर्मचारियों से पूछताछ कर लौटी पुलिस, मैनेजर फरारफोटो-19- थाने में जब्त फर्जी नंबर की स्कॉर्पियो. प्रतिनिधि, शिवसागरबेगूसराय में खड़ी स्कॉर्पियो का फर्जी नंबर लगा चल रहे एक स्कॉर्पियो चालक को शिवसागर पुलिस ने शुक्रवार को टोल प्लाजा से पकड़ा. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह स्कॉर्पियो लगातार शिवसागर टोल प्लाजा से पार करती थी, जिसका टोल बेगूसराय के स्कॉर्पियो मालिक का कटता था. वाहन मालिक की शिकायत पर हुई कार्रवाई और मिली जानकारी के बाद पुलिस ने पटना तक दस्तक दी. नंबर बदल फर्जीवाड़ा करने वाले एक रैकेट तक पहुंचने की पुलिस ने कोशिश की. लेकिन, एजेंसी का मैनेजर फरार हो गया है. पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ कर वापस लौट आयी है.
जानकारी के अनुसार, चार जून 2025 को बेगूसराय के अजय कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति ने शिवसागर पुलिस से शिकायत की थी कि बीआर02पीए 6136 नंबर की मेरी स्कॉर्पियो यहां खड़ी है. पिछले कई दिनों से शिवसागर टोल प्लाजा पर इसका टोल कट रहा है. इस शिकायत पर पुलिस ने छह जून को टोल पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अहरांव गांव निवासी संजय कुमार (पिता सुदर्शन यादव) फर्जी नंबर की स्कॉर्पियो से पकड़ा गया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार संजय से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पटना के अंबे मोटर्स में दबिश दी गयी. लेकिन, वहां का मैनेजर फरार हो गया. कर्मचारियों से पूछताछ की गयी है. अनुसंधान जारी है.लखनऊ में कटा था दिनारा में खड़े हार्वेस्टर का चालान
हाल के दिनों में हुई घटनाओं पर नजर डालें, तो दिनारा में खड़े हार्वेस्टर का चालान उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कटा था, तो चेनारी से चोरी बाइक का चालान डेहरी थाने के समीप कटा था. यह तीसरी घटना है, जिसमें बेगूसराय की स्कॉर्पियो का नंबर लगा यहां स्कॉर्पियो चलायी जा रही थी. जानकारों की माने, तो स्कॉर्पियो के नंबर में फर्जीवाड़े का षड्यंत्र पटना से किया गया है. इसमें अंबे मोटर्स के मैनेजर का नाम भी आ रहा है. पुलिस की टीम छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है