कोचस.
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विश्व पर्यावरण दिवस पर ”एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्य किया गया. इसकी जानकारी मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में कुल 400 सौ से अधिक पौधारोपण किया गया. इसमें पीपल, नीम, बरगद, महोगनी, आम, अमरुद के पौधे लगाये गये. इस दौरान उन्होंने बलथरी और कंजर पंचायत क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पौधारोपण कराया. इसके अलावा सरेयां पंचायत में मुखिया विकास तिवारी, कंजर में ददन प्रसाद, अगरसीडिहरा में कमलाकांत पांडेय, कथराई में निर्मला कुमारी, बलथरी में भास्कर पासवान, गारा में अनिल कुमार राय, चितावं में अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने पंचायत क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है