सासाराम सदर. शहर के कुशवाहा सभा भवन में गुरुवार को जदयू के बीएलए-2 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता सिकंजय सिंह ने की. संचालन विनोद कुशवाहा ने किया. प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश चंद्रवंशी व विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक डॉ अशोक कुमार, महिला आयोग सदस्य राजिया कामिल भी शामिल हुई. इस दौरान चयनित बीएलए-2 को सरकार तथा चुनाव आयोग की नीति और नियमों की जानकारी दी गयी. वहीं, उन्हें फर्जी वोटरों से सावधान रहने की नसीहत दी गयी. प्रशिक्षण में बीएलए-2 को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सही वोटर छुटे ना और फर्जी वोटर जुटे ना यह पार्टी का सिद्धांत है. सभी कार्यकर्ताओं को इसी सिद्धांत के तहत काम करना होगा और आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी होगी. वहीं, सासाराम के पूर्व विधायक ने कहा कि बड़ी संख्या में फर्जी वोटरों का पता चला है और उन्हें हटाकर वोटर लिस्ट को दुरुस्त भी किया गया है. लेकिन, अभी भी वोटर लिस्ट में बहुत सी अशुद्धियां हैं. जब तक वोटर लिस्ट की अशुद्धियों को दूर नहीं किया जायेगा, तब तक स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान संभव नहीं है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक एक वोट की कीमत है. इसलिए हम सभी को मिलकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी है और इस बात को सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची बिल्कुल अपने वास्तविक और सत्य रूप में हो. मौके पर अशोक पटेल, रिंकू सिंह, रामप्रवेश राम, अलख निरंजन, असलम अंसारी, अभिषेक पटेल, राज सोनी, रेणु कुशवाहा, संगीता सिंह, विनोद पाल, सविता नटराज, शिप्पू सिन्हा, वीरेंद्र गोंड, डबलू मिश्रा, पारस कुशवाहा, इरशाद अंसारी, अमन पटेल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

