21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल का पहलवान मेवा थापा रहा आकर्षण का केंद्र

Sasaram news. जगजीवन स्टेडियम करगहर में सोमवार को गोवर्धन पूजा युवा कमेटी के तत्वावधान में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ सांसद मनोज राम ने फीता काट कर किया.

करगहर. जगजीवन स्टेडियम करगहर में सोमवार को गोवर्धन पूजा युवा कमेटी के तत्वावधान में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ सांसद मनोज राम ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुश्ती की शुरुआत गांव से प्रारंभ होकर अब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गयी है. उन्होंने कहा कि करगहर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के नौजवानों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्होंने रोहतास केसरी मोहन पहलवान को बधाई दी और अप्रैल माह तक जगजीवन स्टेडियम में मिट्टी भरवाने की घोषणा की. दंगल में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश नेपाल, दिल्ली, हरियाणा, पंंजाब, यूपी, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर व बिहार सहित कई राज्यों से पहलवान पहुंचे थे. दंगल की शुरुआत होते ही दर्शकों की भीड़ जमा हो गयी. दंगल में नेपाल से मेवा थापा, गाजीपुर से रितेश पहलवान, जम्मू कश्मीर से जावेद गन्नी, बक्सर से अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान शिवानी, इलाहाबाद से रोशनी पहलवान, यूपी से ठाकुर, हिमाचल प्रदेश से मक्खन सिह, दिल्ली से बब्लू, पंजाब से नरेश, राजस्थान से सोमवीर, केरल से कटप्पा, उत्तर प्रदेश बरेली से मुन्ना टाइगर, लखनऊ से रिंकू, हरियाणा से मुकेश, राजस्थान से मेंटल, रोहतास केसरी पप्पू, कैमूर केसरी सत्येंद्र पहलवान, भोला पहलवान, रियासत खान, दीपक पहलवान, सुभाष पहलवान काफी चर्चा में रहे. इन सभी पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन किया. दंगल में शुरू से लेकर अंत तक दर्शक जमे रहे. दंगल का आयोजन रोहतास केसरी करगहर निवासी मोहन पहलवान ने किया. प्रतियोगिता संचालन पूर्व पार्षद शकील अहमद की देखरेख में किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका गाजीपुर के मंगला पहलवान ने निभायी. आयोजन कमेटी के सदस्यों ने सभी अतिथियों को पकड़ी बांध कर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद शकील अहमद और संचालन दीपक रंजन वर्मा ने किया. मौके पर पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, मुखिया संघ संरक्षक सह पैक्स अध्यक्ष अवध बिहारी राय, लालसाहेब सिंह यादव, मुखिया राजू कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह, राजद नेता मनोज सिंह यादव, डॉ जयगोपाल यादव, राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, आम आदमी जिलाध्यक्ष तेजप्रताप यादव, फिरदौस राइन, दौलत राइन, सेवानिवृत्त शिक्षक सुग्रीव सिंह यादव, शिक्षक रवि रंजन कुमार, अनिल यादव, पूर्व मुखिया जगमोहन सिंह, गंगा विष्णु सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार, शशिरंजन यादव, धनंजय पांडेय, बच्चा सिंह यादव, दुर्गेश पटेल, अनिल कुमार, धनंजय मुखिया सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel