23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : 40 वर्षीय अधेड़ ने नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार

छात्रा हत्याकांड : एसपी ने प्रेसवार्ता में हत्यारे का किया खुलासा, गला दबाकर हत्या कर नाले के किनारे फेंका दिया था शवसाक्ष्य छुपाने का किया प्रयास, शव मिलने की आरोपित ने ही दी थी सूचना

नासरीगंज. थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर को नाबालिग छात्रा की हत्या व रेप उसी के गांव के 40 वर्षीय व्यक्ति उपेंद्र राम किया था. इसका खुलासा रविवार को एसपी रौशन कुमार ने प्रेसवार्ता में किया. छात्रा गांव के ही एक कोचिंग से पढ़ाई पूरी की. इसके बाद लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर एक अन्य कोचिंग में पढ़ाई कर रहे छोटे भाई को लाने जा रही थी. इस दौरान बीच रास्ते में 12 वर्षीय छठी वर्ग की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी. नासरीगंज थाने में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी ने बताया कि एएसपी सह एसडीपीओ बिक्रमगंज संकेत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम की तकनीकी सहायता के लिए डीआइयू की टीम व वैज्ञानिक अनुसंधान में सहयोग के लिए एफएसएल की टीम को भी शामिल किया गया था. घटना की शाम अपने कोचिंग से पढ़कर मृतका पास के ही अन्य ट्यूशन में पढ़ रहे अपने भाई को लाने शिव मंदिर की तरफ शिक्षक के घर जा रही थी. उसी बीच उसी गली से आरोप भी आ रहा था. भाई के ट्यूशन शिक्षक के घर पहुंचने से पहले ही उसने छात्रा को पकड़ कर पास की ही एक पतली-सी गली में ले जाकर उसका मुंह बंद कर दुष्कर्म किया. इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उसे नाली के किनारे गली में लाकर फेंक दिया. साक्ष्य मिटाने के लिए कपड़ा उसी रात किया साफ गांव वालों को भी इसी ने शव मिलने की सूचना दी थी. ताकि, कोई आरोपित पर शक न करे. एसपी ने बताया कि यह पेशे से मजदूर है, जो राजमिस्त्री के साथ मजदूरी का कार्य करता है. जांच में यह ज्ञात हुआ कि जघन्य अपराध कर उसने साक्ष्य मिटाने के लिए अपने कपड़े उसी रात धोया. गिरफ्तार आरोपित के शरीर पर कई जगह नाखून व काटे से हुआ खरोच का जख्म पाया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि घटना को अंजाम देते वक्त बच्ची के द्वारा विरोध करने पर उसके नाखून से आरोपित के चेहरे और नाक सहित अन्य जगहों पर जख्म का निशान हुए है. वहीं, आरोपी उपेंद्र राम के पैर पर लगे खरोच का निशान घटनास्थल पर ही हुआ है. इससे यह प्रतीत होता है कि इस कुकृत्य घटना को इसी ने अंजाम दिया है. आरोपित दिव्यांग है. जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि उसकी शादी अभी तक नहीं हुई है और वह कुंठित था. एसपी ने बताया कि आरोपी साइको भी है. मौके पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डीआइयू प्रभारी राहुल कुमार, एसआइ शबनम कुमारी, भूषण पासवान, रमैया राम, रूपम कुमारी, पीएसआइ राहुल कुमार, एएसआइ अविनाश कुमार समेत पुलिस टीम उपस्थित थी. लोगों की सोच से होगा सकारात्मक बदलाव : एसपी प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक बेहतर समाज बनाने के लिए लोगों को अपनी सोच, रवैये और आदतों में सकारात्मक बदलाव लाना होगा. क्योंकि, समाज व्यक्तियों से बनता है और व्यक्तिगत सुधार ही सामूहिक प्रगति की नींव रखता है. इसके लिए शिक्षा, समानता, जागरूकता और आपसी सहयोग ज़रूरी है. ताकि, अंधविश्वास, भेदभाव और कुरीतियों को दूर किया जा सके और एक न्यायपूर्ण व समृद्ध समाज का निर्माण हो सके. समाज न केवल उसकी शारीरिक आवश्यकताओं की पूर्ति करता है और उसके सामाजिक स्वभाव का निर्धारण करता है. बल्कि उसके व्यक्तित्व का निर्धारण भी करता है और मानव मस्तिष्क के विकास का मार्गदर्शन भी करता है. मानव मन और आत्मा का विकास समाज में रहकर ही संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel