12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Murder in Bihar: महिला डांसर पर फायरिंग, बेहोशी की हालत में सड़क पर मिली, इलाज के दौरान मौत

Murder in Bihar: उसके परिजनों ने बताया कि किसी ने उसे कॉल कर मोबाइल देने के लिए बुलाया था. इसके बाद हत्या कर दी गई. उधर भाई ने आरोप लगाया कि आदित्य (पति) के साथ आरती जाने के लिए तैयार नहीं थी. उसे जबरन ले जाया गया.

Murder in Bihar: प्रमोद कुमार, सासाराम. रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुहार के पास अज्ञात बदमाशों ने एक महिला डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक को जाम कर दिया. महिला डांसर आरती कुमार की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर की रहने वाली थी. घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बेहोशी की हालत में मिली थी

घटना के संबंध में उसके परिजनों ने बताया कि किसी ने उसे कॉल कर मोबाइल देने के लिए बुलाया था. इसके बाद हत्या कर दी गई. उधर भाई ने आरोप लगाया कि आदित्य (पति) के साथ आरती जाने के लिए तैयार नहीं थी. उसे जबरन ले जाया गया. रविवार को दोनों साथ गए. सोमवार को आरती मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर गांव के बाहर बेहोशी की हालत में पाई गई. स्थानीय लोगों ने उसे जमुहार अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. रास्ते में ले जाते समय आरती की मौत हो गई.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में 100 साल पुराने करीब 18 करोड़ रेवेन्यू रिकॉर्ड, अब तक इतने दस्तावेज हुए स्कैन

परिजनों ने की आदित्य की गिरफ्तारी की मांग

आरती की मौत के बाद परिजनों ने सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक को जाम कर हंगामा करते हुए आदित्य की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सासाराम डीएसपी दिलीप कुमार पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाया और जाम को हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है. हत्या के आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के बाद से आरोपित आदित्य फरार है. परिजनों का कहना है कि आरती का चार महीने का एक बेटा है. उसके भविष्य की अब चिंता सता रही है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel