23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के नगर निकायो में आज से शुरू होगी मुहल्ला सभा

Sasaram news. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकायों के विस्तारित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए आज से नगर जनसंवाद (मुहल्ला सभा) की शुरुआत होगी.

नगर निगम के मुरादाबाद खुर्द, बैजला और धुआं में सुबह 10 बजे से होगा कार्यक्रम

नोखा नगर पर्षद में मध्य विद्यालय जबरा में 12:30 बजे से होगा जनसंवादफोटो-36- नगर निगम का मुख्य गेट. प्रतिनिधि, सासाराम नगरनगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकायों के विस्तारित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए आज से नगर जनसंवाद (मुहल्ला सभा) की शुरुआत होगी. नगर निगम के वार्ड संख्या-01 के मुरादाबाद खुर्द, वार्ड संख्या-02 के बैजला और वार्ड संख्या-03 के धुआं में मुहल्ला सभा का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा. वही नोखा नगर पर्षद में इसका आयोजन विस्तारित क्षेत्र मध्य विद्यालय जबरा में दोपहर 12:30 बजे से होगा. इसके अलावा बिक्रमगंज नगर पर्षद और डेहरी डालमियानगर नगर पर्षद में इसकी शुरुआत 16 अप्रैल से होगी. नगर निगम के मुहल्ला सभा में नगर निगम से सात अधिकारी लोगों की फरियाद सुनेंगे. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से एक अधिकारी रहेंगे. मुरादाबाद खुर्द में होने वाली जन संवाद में जिला की ओर से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चेनारी कपिलदेव प्रसाद को नामित किया गया है. बैजला में होने वाली सभा में सासाराम के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिलन कुमार उपस्थित रहेंगे और धुआं के कार्यक्रम में करगहर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम मिश्रा मौजूद रहेंगे. नोखा नगर पर्षद के जबरा में होने वाले नगर जन संवाद कार्यक्रम में नगर पर्षद की स्वच्छता प्रभारी नेहा प्रसाद और वरीय उप समाहर्ता रोहतास विनीता कुमारी उपस्थित रहेंगी.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

आवास, पथ, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय और सीवरेज आदि की व्यवस्था की मांग लोग और वार्ड पार्षद कर सकते हैं. सूचीबद्ध योजनाओं के महत्व को देखते हुए डीएम स्वीकृति देंगे. योजनाओं को तेज गति से पूर्ण करने के लिए 15 दिनों के अंदर तकनीकी मूल्यांकन और प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी. इसकी राशि नगर विकास एवं आवास विभाग अपने विभिन्न मदों से देगा, इसके अलावे नगर निकाय अपने आंतरिक स्रोतों से अर्जित आय से करा सकते हैं. नगर जन संवाद कार्यक्रम में नगर निकाय चिन्हित स्थल पर टेंट, कुर्सी, टेबल आदि के साथ जलपान की भी व्यवस्था करेंगे. मुहल्ला सभा में जन सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार कितना किया गया है. आज की कार्यक्रम से स्पष्ट हो जायेगा.

जिले में हैं 10 नगर निकाय

जिले में दस नगर निकाय है. हालांकि विस्तारित क्षेत्रों की बात करे तो छह नगर निकायों का विस्तार किया गया था. जिसमें सासाराम नगर निगम के अलावा नोखा नगर पर्षद, चेनारी नगर पंचायत, दिनारा नगर पंचायत, काराकाट नगर पंचायत और रोहतास नगर पंचायत है. सासाराम नगर निगम का विस्तार करने के लिए दस पंचायतों के 82 गांवों को शामिल किया गया था. जिनमें अब भी शहरी सुविधाएं न के बराबर है. वहीं नोखा नगर पर्षद के विस्तार के लिए घुसीयां कला पंचायत को जोड़ा गया था.

नगर निगम के इन वार्डों में होगा जनसंवाद

वार्ड संवाद स्थल नगर निगम के अधिकारी01 मुरादाबाद खुर्द उप नगर आयुक्त मैमुन निशा, सहायक अभियंता शंकर कुमार यादव, टाउन प्लानर सांतनु साहू, प्रधान सहायक पप्पू कुमार, कनीय अभियंता पूजा कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर संजीव कुमार गुप्ता, लिपिक हीरालाल शर्मा.

02 बैजला नगर प्रबंधक अजहर हुसैन, सहायक अभियंता निर्भय कुमार, नगर मिशन प्रबंधक करण प्रताप राय, कनीय अभियंता ओमकारेश्वर तिवारी, लिपिक टिंकु कुमार, सुनील कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार सत्य प्रकाश.03 धुआं स्वच्छता प्रभारी कुमार अनुगम, सहायक अभियंता कुलदीप गौरव, नगर मिशन प्रबंधक गौरव सिंह, कनीय अभियंता रिशु कुमार शर्मा, लिपिक निजामुद्दीन खां, सतीश प्रकाश गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर तबरेज आजाद.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel