मेडिकल शिक्षा के 500 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना अतिथियों ने जारी किया लोगो, आयोजन को यादगार बनाने का आह्वान प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस. नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार के तत्वावधान में आयोजित होने वाला मेटा 3.0 कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सम्मेलन कक्ष में हुआ. यह बहुआयामी कार्यक्रम आगामी 18 से 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें बिहार एवं राज्य के बाहर के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों से लगभग 500 छात्र-छात्राओं के भाग लेने की संभावना है. उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति गोविंद नारायण सिंह, कुलपति डॉ जगदीश सिंह, छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ कुमार अंशुमान, कुलसचिव आलोक प्रताप, परीक्षा नियंत्रक सुदीप कुमार सिंह व विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया. कार्यक्रम का लोगो जारी करते हुए अतिथियों ने कहा कि पिछले दो संस्करणों की तरह इस बार भी अनुशासित और उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजन को यादगार बनाना है. अतिथियों ने चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि बाहर से आने वाले प्रतिभागियों का विशेष ध्यान रखा जाये, ताकि वे संस्थान से अच्छा अनुभव लेकर अपने घर वापस जाएं. उल्लेखनीय है कि इस बार कार्यक्रम का नेतृत्व 2021-22 सत्र के चिकित्सा शिक्षा छात्रों के द्वारा किया जा रहा है. चार दिवसीय मेटा 3.0 में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा बाहर से आने वाले नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति शामिल रहेगी. विदित हो कि पिछले वर्ष इस आयोजन में 900 मेडल, 10 ट्रॉफी एवं लगभग चार लाख रुपये पुरस्कार के रूप में प्रतिभागियों के बीच वितरित किये गये थे. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष एवं आयोजन से जुड़े छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

