19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलियाबाग चौक का ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त, एनएच-120 पर जाम से आमजन परेशान

SASARAM NEWS.दावथ प्रखंड अंतर्गत मलियाबाग चौक पर आरा-मोहिनिया एनएच-120 पर बीते साल बने ओवरब्रिज का एक हिस्सा टूट जाने से बक्सर, बिक्रमगंज और आरा-मोहिनिया हाइवे पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है.

प्रतिनिधि, सूर्यपुरा दावथ प्रखंड अंतर्गत मलियाबाग चौक पर आरा-मोहिनिया एनएच-120 पर बीते साल बने ओवरब्रिज का एक हिस्सा टूट जाने से बक्सर, बिक्रमगंज और आरा-मोहिनिया हाइवे पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे आमजनों को घोर परेशानी हो रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. बताते चलें कि यह ओवरब्रिज कुछ ही महीने पहले चालू किया गया था, लेकिन अचानक टूट जाने से लोगों में नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ गयी है. बक्सर और भोजपुर जिले के सीमावर्ती इलाके के कारण इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों बस और भारी वाहन गुजरते हैं. पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद सड़क संकरी हो गयी है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति रहती है और यातायात पूरी तरह प्रभावित है. वहीं मरम्मत कार्य के दौरान उड़ती मिट्टी के धूल कणों से चार और दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जाम का सबसे ज्यादा असर स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों पर पड़ रहा है, समय पर गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. सड़क किनारे ठेला-खोमचा लगाने वाले दुकानदार भी जाम के कारण आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नया ओवरब्रिज इतने कम समय में टूटना चिंताजनक है और इसकी जांच होनी चाहिए. हालांकि एनएचएआइ ने क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज की मरम्मत शुरू कर दी है. मरम्मत कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि इसे पूरा होने में कम से कम तीन माह का समय लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel