प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. रविवार को बिक्रमगंज–डेहरी रोड स्थित सलेमपुर पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में जोन्ही गांव निवासी असलम खान उर्फ झब्बर (उम्र करीब 42 वर्ष), पिता मजीद खान की मौत हो गयी. इसकी जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली कि असलम खान एक ट्रैक्टर पर सवार थे. इसी दौरान अचानक वह चलती गाड़ी से नीचे गिर पड़े और ट्रैक्टर का चक्का उनके शरीर पर चढ़ गया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ट्रैक्टर किसका था और कौन चला रहा था, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

