15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड……….. 30 नवंबर तक सभी कॉलेज छात्रों का डाटा हार्ड व सॉफ्ट कॉपी शाखा में करें जमा

कॉलेजों को पंजीयन प्रक्रिया में तेजी लाने का दिया निर्देश

वीकेएसयू ने स्नातकोत्तर व स्नातक के पंजीयन को लेकर जारी की अधिसूचना पंजीयन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेज जमा करें प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा ने स्नातकोत्तर और स्नातक दोनों स्तरों के छात्र-छात्राओं के लिए संयुक्त रूप से दो महत्वपूर्ण अधिसूचनाएं जारी की हैं. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि पंजीयन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेज अवश्य जमा किए जाएं. पहली अधिसूचना के अनुसार, स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर प्रथम भाग सत्र 2025-2027 में नामांकित वे छात्र-छात्राएं, जो बाहर के विश्वविद्यालयों से आकर दाखिला लिये हैं, उन्हें अपना मूल प्रवजन प्रमाणपत्र व अंकपत्र की छाया प्रति 25 नवंबर 2025 तक पंजीयन शाखा में जमा करनी होगी. इसके साथ प्रति छात्र 180 रुपये पंजीयन शुल्क का चालान जमा करना अनिवार्य है. विश्वविद्यालय ने विभागों और कॉलेजों को भी इसकी प्रतिलिपि भेजकर निर्देशित किया है कि छात्रों को समय पर सूचना उपलब्ध करायी जाए. वहीं, दूसरी अधिसूचना स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स बीबीए, बीसीए और बायोटेकके सत्र 2025-2028 के छात्रों से संबंधित है. इसमें कहा गया है कि सभी कॉलेज 30 नवंबर 2025 तक छात्रों का डाटा हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी (पेन ड्राइव, सीडी) के साथ निर्धारित फॉर्मेट में पंजीयन शाखा में जमा करें. बिहार बोर्ड से आये छात्रों के लिए पंजीयन शुल्क 100 रुपये और अन्य बोर्ड से आये छात्रों के लिए 180 रुपये निर्धारित है. बाहरी बोर्ड के छात्रों को मूल प्रवजन प्रमाणपत्र भी जमा करना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों अधिसूचनाओं को अतिआवश्यक बताते हुए निर्देश दिया है कि सभी संबंधित समय पर अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि पंजीयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel