नासरीगंज. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड सात में सोमवार को पीसीसी सड़क व नाली निर्माण के लिए मुख्य पार्षद शबनम आरा व उपमुख्य पार्षद कलावती देवी ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. उक्त निर्माण कार्य रतन सिंह के घर से राजेंद्र मास्टर के घर तक किया जाना है. आधिकारिक तौर पर जानकारी दी गयी है कि प्राक्कलित राशि 24 लाख 92 हजार 878 रुपये के समानांतर एकरारशुदा राशि 18 लाख दो हजार तीन सौ पचास रुपये से सड़क व नाले का निर्माण किया जायेगा. संवेदक कंचन कुमारी द्वारा निर्माण किया जायेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त निर्माण से आवागमन से लेकर घरों के गंदे पानी की निकासी की सुचारु व्यवस्था वार्ड में उपलब्ध हो जायेगी. लोगों को समस्या से निजात मिलेगी. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों व अतिथियों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत का विकास लगातार हो रहा है. विकास के साथ ही नगर के सौंदर्यीकरण से लेकर हर छोटी-बड़ी समस्या को दूर कर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर वे पूरी तरह संकल्पित है. मौके पर समाजसेवी श्यामुल हक, बबन कुमार सिंह, अजय कुमार, नगर पंचायत के प्रभारी प्रधान सहायक रामबाबू कुमार, स्वच्छता ऐंबेसेडर डॉ अमरेंद्र कुमार, पार्षद संतोष कुमार, कृष्णा प्रसाद, कुंदन कुमार, विकास कुमार, प्रकाश कुमार, विवेक कुमार, राजीव ओझा, हरेंद्र कुमार और डब्लू कुमार इत्यादि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है