10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : बिक्रमगंज में तोप–मिसाइल संग प्रभात फेरी

आजादी के 79वें जश्न की शुरुआत बिक्रमगंज में देशभक्ति और शौर्य के रंगों से हुई. नगर की सड़कों पर प्रभात फेरी निकाली गयी

बिक्रमगंज. आजादी के 79वें जश्न की शुरुआत बिक्रमगंज में देशभक्ति और शौर्य के रंगों से हुई. नगर की सड़कों पर प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा बनायी गयी तोप और ब्रह्मोस मिसाइल की आकर्षक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी. पहली प्रभात फेरी द डीपीएस स्कूल की ओर से पानी टंकी स्थित द डिवाइन प्राइमरी स्कूल प्रांगण से निकली, जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर धावा स्थित डीपीएस स्कूल में संपन्न हुई. वहीं प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित मां भारती की रक्षा करते सैनिकों की झांकी ने भी लोगों का मन मोह लिया. इसके बाद अनुमंडलाधिकारी प्रभात कुमार, एसडीपीओ संकेत कुमार और डीसीएलआर संतोष कुमार ने पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्मारक और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. मुख्य समारोह स्थल इंटर स्टेडियम में परेड निरीक्षण के उपरांत एसडीएम प्रभात कुमार ने ध्वजारोहण कर किया. नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम प्रभात कुमार, एसडीपीओ कार्यालय में डीएसपी संकेत कुमार ने तिरंगा फहराया. व्यवहार न्यायालय में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश ओम सागर, बार एसोसिएशन में अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज, अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. प्रभास कुमार, अंजबित सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राम, वीर कुंवर सिंह कॉलेज में प्राचार्य डॉ. फुलेंद्र सिंह, नागेंद्र झा महिला कॉलेज में प्रो. बलिराम मिश्र, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह, व्यापार मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष ललन चौरसिया, केन यूनियन में सचिव उपेंद्र सिंह कुशवाहा, नगर परिषद में मुख्य पार्षद मनोरंजन सिंह, इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज में प्राचार्य उपेंद्र सिंह, डीएवी सेमरा में प्राचार्या प्रोमिला सिंह, डीपीएस धावा में उपनिदेशक अखिलेश कुमार, संत एस.एन. ग्लोबल स्कूल में निदेशक प्रकाश आनंद, पीपीपीएस में निदेशक अभिजीत आनंद, एसबीडी पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ. अरुण कुमार और डीके डॉल्फिन स्कूल में निदेशक मोहन प्रसाद गुप्ता और मुख्य बाजार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन प्रसाद वैश्य ने ध्वजारोहण कर आजादी के इस पर्व को यादगार बनाया.आजादी के इस जश्न के मौके पर पूरा नगर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज उठा. तिरंगे के साथ बच्चों की झांकियां और देशभक्ति गीतों की गूंज ने स्वतंत्रता दिवस को और भव्य बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel