11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप की टक्कर में बाइक सवार स्वर्ण व्यवसायी मौत

सनौरा मोड़ के समीप की घटना, तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था मोंटी

सनौरा मोड़ के समीप की घटना, तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था मोंटी फरवरी माह में हुई थी यूपी की लड़की से शादी प्रतिनिधि, तिलौथू. स्थानीय थाना क्षेत्र के सनौरा मोड़ के समीप बाइक व पिकअप की सीधी टक्कर में स्वर्ण व्यवसायी युवक की मौत हो गयी. मृतक के पिता प्रमोद सोनी ने बताया कि मेरा बड़ा बेटा सत्य प्रकाश सोनी उर्फ मोंटी किसी के घर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी क्रम में सनौरा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप ने सीधी टक्कर मार दी. इससे मेरा बेटा वहीं पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पीएचसी पहुंचाया तथा पुलिस को सूचना दी. तिलौथू पीएचसी में डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सासाराम सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने जमुहार नारायण मेडिकल के लिए रेफर कर दिया. जमुहार नारायण मेडिकल अस्पताल में इलाज के क्रम में सत्य प्रकाश सोनी की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे तिलौथू प्रखंड में शोक की लहर फैल गयी. पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक की मां सीमा देवी व पत्नी प्रियंका कुमारी की स्थिति बेहद गंभीर है. दोनों अचेता अवस्था में पड़ी हुई है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ विदित हो कि प्रमोद सोनी एक स्वर्ण व्यवसायी है. सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उनके दो पुत्र हैं, जिसमें बड़ा बेटा सत्य प्रकाश सोनी व छोटा बेटा बंटी सोनी है. दोनों बेटे भी पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ व्यवसाय में हाथ बटाते हैं. बड़े बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सत्य प्रकाश की अभी फरवरी माह में ही यूपी के डाला ओबरा गांव की प्रियंका कुमारी के साथ शादी हुई थी. मृतक के पिता यह कह कर फफक पड़ते हैं कि अब बहू का क्या होगा. मुझे समझ में नहीं आ रहा है. वह घर की देखरेख करता था, जबकि छोटा बेटा बंटी भी साथ में व्यवसाय में हाथ बंटाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel