डालमियानगर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा शराब के रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई जारी है. लेकिन शराब माफिया कोई न कोई जुगत लगाकर शराब की खेप पहुंचाने में सफल रह रहे हैं. इसी के तहत डालमियानगर पुलिस ने शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मकराइन से 51 कार्टन देसी शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो कार भी जब्त की गयी हे. डेहरी एसडीपीओ वन अमलतेश झा ने बताया कि बुधवार की रात गुप्त प्राप्त हुई थी कि उजला रंग की कार से शराब की बड़ी खेप यूपी से लाकर मकराइन में उतारा जा रहा है. सूचना का सत्यापन व त्वरित कार्रवाई के लिए संध्या गश्ती टीम व थाने के पुलिस पदाधिकारियों को उक्त स्थान पर भेजा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से तेजी से कार्टन उतारते हुए एक व्यक्ति को देखा. अचानक पहुंची पुलिस को देखकर व्यक्ति कार छोड़कर भागने लगा. उसे पुलिस द्वारा पकड़कर हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के क्रम में व्यक्ति ने जुर्म कबूल करते हुए उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला निवासी अपना नाम आशीष कुमार बताया. दबाव डालकर पूछने पर बताया कि बक्सर निवासी मुन्ना कुमार के सहयोग से थाना क्षेत्र के मकराइन निवासी प्रकाश कुमार व विष्णु कुमार के लिए शराब की खेप उतारी जा रही थी तथा स्थल पर सभी लोग मौजूद हैं. हिरासत में लिए आरोपित की निशानदेही के आधार पर छापेमारी कर चारों धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इनके पास मौजूद एक कार भी जब्त किया गया है. पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा कई अन्य नाम भी बताये गये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ……मकराइन में छापेमारी करने पर डायमियानगर पुलिस को मिली सफलता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

