22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवोबहार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का एंक्वास टीम ने किया निरीक्षण

70% से अधिक रैंकिंग पर मिलेगा अतिरिक्त विकास फंड

स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता और कार्यक्रमों की गहन जांच 70% से अधिक रैंकिंग पर मिलेगा अतिरिक्त विकास फंड प्रतिनिधि, सूर्यपुरा प्रखंड अंतर्गत शिवोबहार गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण एंक्वास की केंद्रीय टीम ने किया. टीम में शामिल जिले से आये डॉ राजीव कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिवोबहार का नेशनल क्वालिटी इंसोरेंस स्टैंडर्ड (एंक्वास) के तहत मूल्यांकन किया गया. टीम के सदस्य डॉ सज्जाद हुसैन व डॉ धवल कुमार दवे ने यहां की स्वास्थ्य सेवाओं की गहन जांच की. निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा केंद्र में संचालित सभी कार्यक्रमों की चेकलिस्ट, उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, स्वास्थ्य कर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं के क्षेत्र भ्रमण, टीकाकरण व्यवस्था, परिसर की स्वच्छता, रोगियों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, दवा की उपलब्धता, योग कार्यक्रम, रोगियों की व्यवस्था, जांच उपकरणों के रखरखाव तथा अन्य व्यवस्थाओं का परीक्षण किया गया. साथ ही रोगियों के खानपान, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, जन आरोग्य समिति और ग्रामीण समिति की नियमित बैठकें, सामाजिक अंकेक्षण और कुक सहित कई बिंदुओं का भी मूल्यांकन किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि सभी बिंदुओं की जांच रिपोर्ट एनएचआरसी को भेजी जायेगी. यदि यहां की रैंकिंग 70% से अधिक आती है तो केंद्र के समुचित विकास के लिए राशि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिन्हा, बीएचएम मो. इरफान, बीसीएम धनंजय कुमार, स्वास्थ्य कर्मी अजीत कुमार, सोनू कुमार, राजीव कुमार, सीएचओ, एएनएम व आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel