11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिनेता धर्मेंद्र का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति

अभिनेता धर्मेंद्र का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति

प्रतिनिधि, डेहरी ऑफिस. सिने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर मिलते ही शहर के बुद्धिजीवियों व सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. सभी ने कहा कि आज हमने देश के एक होनहार व्यक्तित्व को खो दिया है. रोहतास जिले में संस्कृत संचेतना व सामाजिक कार्यों के लिए अग्रणी संस्था सोन कला केंद्र के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति व इस दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों को शोक सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की. संगठन के संरक्षक व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एसबी प्रसाद ने कहा कि धर्मेंद्र जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. वह एक सरल मिलनसार और सभी के प्रति स्नेह रखने वाले व्यक्ति थे. उनका जाना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व शक्ति प्रदान करें. मौके पर संस्था के वरिष्ठ संरक्षक डॉ रागिनी सिन्हा, शिक्षाविद राजीव रंजन उर्फ पन्नू, अध्यक्ष डॉ अंशुमन, सचिव सत्येंद्र प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष पारस प्रसाद, डॉ रीना, डॉ अभिषेक, संजय कुमार, मुन्ना रजक, महेंद्र राम, जगनरायण पांडेय, चंद्रगुप्त मेहरा, मुकेश पांडेय, आलोक कुमार, राजीव सिंह, नरेंद्र सिंह काके, नंद कुमार सिंह आदि ने कहा कि सिनेमा की दुनिया के बेताज बादशाह थे, वे हम सबों के बीच सदैव रहेंगे. लोगों ने दी श्रद्धांजलि उधर, संस्कृत संचेतना का प्रतिनिधि मंच अभिनव कला संगम के सदस्यों ने भी सिने कलाकार धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया. संस्था के संरक्षक संजय सिंह बाला, सचिन नंदन गुप्ता आदि ने आमजन के हीरो धर्मेंद्र जी के निधन को राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति बताया. उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel