17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : बोलेरो के धक्के से महिला की मौत, एक घायल

रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत समहुता मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क पार कर रही दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी

अकबरपुर. रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत समहुता मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क पार कर रही दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तथा दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला भी चिंता जनक बतायी जा रही है. रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक बोलेरो ने सड़क पार कर रही महिला को धक्का मार दिया, जिससे एक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सरस्वती देवी उम्र करीब 65 वर्ष पति राम जी चंद्रवंशी बताया गया, जो समहुता की निवासी हैं. घायल महिला अनीता देवी पति ललन चंद्रवंशी बतायी गयी. घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया और मृतक महिला को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों को सरकार द्वारा सड़क एक्सीडेंट का जो भी मुआवजा मिलता है, वह प्रक्रिया के बाद मिल जायेगा,उस पर ग्रामीणों ने मानकर सड़क से जाम को हटाया है. वहीं, आकर्षित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क को जाम कर सभी गाड़ियों का आवाजाही पर रोक लगा दी. इस अवसर पर समाजसेवी रिंकू सिंह, मुखिया रंजीत कुमार, समाजसेवी जय प्रकाश ठाकुर के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, बोलेरो के बारे में लोगों ने बताया कि रोहतास किला से घूम कर बोलेरो पर सवार लोग अंकोढ़ीगोला से आये थे, जो घूम कर लौट रहे थे. ड्राइवर तो फरार हो गया अन्य लोगों को बोलेरो के साथ ग्रामीणों ने पकड़ कर थाने के हवाले किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel