छात्र-छात्राओं ने प्रस्तावना का किया सामूहिक वाचन, जागरूकता संदेश हुआ प्रसारित फोटो-28- कार्यक्रम में शामिल बच्चे. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस. आइसीएसइ राजेंद्र विद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस बड़े सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रेरित करना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के विचारों को ऊंची आवाज और गर्व के साथ दोहराया. इसके बाद बच्चों ने संविधान निर्माण, उसकी विशेषताओं और डॉ भीमराव आंबेडकर सहित संविधान निर्माताओं के योगदान पर आधारित भाषण प्रस्तुत किया. कक्षा तीन के छात्र आहान सिन्हा का प्रभावशाली संबोधन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. इतनी कम उम्र में संविधान की बेहतर समझ और मंच पर आत्मविश्वास देख सभी ने उसकी सराहना की. स्कूल परिसर में आकर्षक पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गयी, जिसमें कुसुम, निखिल और सूर्यप्रकाश के तैयार किये गये पोस्टरों में संविधान के अधिकारों व कर्तव्यों को चित्रित किया गया. इसे अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा. कार्यक्रम में स्कूल की चेयरपर्सन गीता सिन्हा ने संविधान को देश की आत्मा बताते हुए कहा कि बच्चों को लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए समता और सद्भाव के साथ आगे बढ़ना चाहिए. वहीं प्राचार्य नवेंदु विश्वाश ने छात्रों को जागरूक नागरिक बनने का संकल्प दिलाया. धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

