सासाराम ऑफिस. जिले में लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया था. इस निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक और शिक्षिकाएं बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित पाये गये. इस पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कुल नौ शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और स्कूलों में अनुशासन कायम रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि रोहतास प्रखंड के प्राथमिक स्कूल कच्छुअर से प्रभारी प्रधानाध्यापक मो शाहनवाज आलम, विशिष्ट शिक्षक पप्पू कुमार सिंह और विद्यालय अध्यापिका सौम्या कुमारी को निलंबित किया गया है. उक्त शिक्षकों विभागीय कार्रवाई के अधीन रखते हुए निलंबन मुख्यालय बीआरसी डिहरी, बीआरसी राजपुर व बीआरसी सासाराम बनाया गया है. उसी तरह रोहतास प्रखंड के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय कच्छुअर चाकडीह से प्रभारी प्रधानाध्यापक महेन्द्र प्रसाद, विशिष्ट शिक्षक बिमलेश कुमार सिंह, अध्यापिका निशा कमल और अध्यापिका जीनत प्रवीण को विभागीय कार्रवाई के अधीन रखते हुए निलंबन मुख्यालय बीआरसी डिहरी, बीआरसी राजपुर व बीआरसी सासाराम बनाया गया है. वहीं, संझौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैथी से प्रभारी प्रधानाध्यापिका शशि रंजन कुमारी और विशिष्ट शिक्षक चितरंजन जीवन को निलंबित करते हुए निलंबन मुख्यालय बीआरसी दिनारा व बीआरसी कोचस को बनाया गया है. शिक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त डीइओ डीइओ मदन राय ने साफ किया है कि शिक्षा विभाग लगातार निरीक्षण करेगा और जहां भी लापरवाही मिलेगी, वहां तुरंत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं की जिम्मेदारी बच्चों का भविष्य बनाना है, ऐसे में यदि वे अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ेंगे तो विभाग कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा. इस कार्रवाई से जिले के अन्य शिक्षकों में भी खलबली मच गयी है. अब सबकी नजरें आने वाले निरीक्षणों पर टिकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

