15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में हो रहा सर्वांगीण विकास : पूर्व विधायक

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. रेल के क्षेत्र में भी बहुत ही विकास हुआ है.

डालमियानगर/ डेहरी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. रेल के क्षेत्र में भी बहुत ही विकास हुआ है. तुलनात्मक दृष्टि से वर्ष 2014 से अभी तक देश में विकास की गंगा बही है. उक्त बातें डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहले दिन ठहराव के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर सत्यनारायण सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार ने डेहरी के विकास के लिए अनेक कदम उठाये हैं. कदवन जलाशय परियोजना और रेल वैगन कारखाना निर्माण मेरी प्राथमिकता में है. इस मौके पर नप की मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने कहा डेहरी ऑन सोन स्टेशन रेल मंडल में सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है. इसलिए यहां वंदे भारत सहित कई अन्य साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जाना यहां के लोगों के साथ रेलवे द्वारा सौतेला व्यवहार करने के समान है. यहां अबतक नहीं रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव रेल मंत्रालय द्वारा जल्द सुनिश्चित किया जाना चाहिए. वैसे ट्रेनों के ठहराव से जहां आम लोगों को लाभ मिलेगा. वहीं, रेल मंत्रालय के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक सिंह ने कहा कि विकास तभी सफल माना जाता है, जब विकास व रोजगार साथ-साथ चले. डालमियानगर में रेल बैगन कारखाना जनता की चीर प्रतीक्षित मांग है, जो यथाशीघ्र पूरा होना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या तीन से गया नयी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्व विधायक ई सत्यनारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि अशोक सिंह, डेहरी नप की मुख्य पार्षद शशि कुमारी, बबल कश्यप, धनंजय यादव आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार को रवाना किया. निर्धारित समय से एक घंटा पांच मिनट विलंब से ट्रेन डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस मौके पर रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्र गीत, नृत्य आदि ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन सीनियर डीएमएम सुधीर प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (सामान्य) आरके सिन्हा, सीटीआइ निलेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह, रेल यूनियन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, आरपीएफ के बृजेश कुमार आदि उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel