फोटो-6- पाठ्य सामग्री वितरित करते प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मी.
डालमियानगर.
प्रखंड संसाधन केंद्र डालमियानगर के प्रांगण में सत्र 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. इसमें प्राथमिक, मध्य और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कुल 24,248 छात्र-छात्राएं शामिल थे. कक्षा 1 से 5 तक 9,806 छात्र, कक्षा 6 से आठ तक 6,447 छात्र और कक्षा 9 से 12 तक 7,995 छात्र लाभान्वित हुए. पाठ्य सामग्री में बैग, कॉपी (उत्तर पुस्तिका), पुस्तकें और मासिक पत्रिकाएं शामिल थीं. कक्षा 9 से 12 एवं कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को ‘उड़ान’ मासिक पत्रिका दी गयी. कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए ‘चुनमुन’ और कक्षा 1 के छात्रों को ‘चहक’ पत्रिका वितरित की गयी. वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों से पाठ्य सामग्री वितरण कार्य जारी है. इससे छात्रों में समग्र शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और अध्ययन के स्तर में सुधार आयेगा. मौके पर लेखा सहायक मन्ना बाबू, पिंटू कुमार, अशोक कुमार और मनुहर अख्तर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

