22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के स्कूलों में चार मार्च को बच्चों को खिलायी जायेगी कृमिनाशक दवा

Sasaram news. सभी सरकारी और निजी स्कूलों में चार मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा.

बिक्रमगंज. जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में चार मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवा अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. किसी कारणवश चार मार्च को दवा नहीं लेने वाले बच्चों के लिए सात मार्च को मॉपअप दिवस निर्धारित किया गया है. इसको लेकर पीएचसी में बीडीओ अमित प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें बीडीओ ने कहा कि सभी स्कूलों में दवा उपलब्ध करा दी गयी है और बच्चों को यह दवा शिक्षकों की निगरानी में खिलायी जायेगी. कोई भी बच्चा दवा घर नहीं ले जायेगा. बीएचएम अशोक कुमार ने बताया कि बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार अल्बेंडाजोल की खुराक दी जायेगी. एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूर्ण बनाकर पानी के साथ दी जायेगी. दो से पांच वर्ष के बच्चों को भी आधी गोली दी जायेगी. पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को पूरी 400 एमजी चबाकर खिलायी जायेगी. आयुष्मान भारत योजना के चिकित्सक डॉ केके पांडेय ने बताया कि कृमि संक्रमण से खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, पेटदर्द, उल्टी, दस्त और वजन में कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कृमिनाशक दवा लेने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है. बीइओ सुधीरकांत शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की मौजूदगी में ही दवा खिलायी जायेगी. स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी यह दवा उपलब्ध करायी गयी है. स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों को दवा खिलाने की जिम्मेदारी आशा को दी गयी है. बैठक में डॉ अंकिता मित्तल, डॉ राम विलास चौधरी, बीसीएम अनीश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका निर्मला कुमारी, प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की ओर से मोहम्मद अयूब खान समेत कई अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें