राजेंद्र विद्यालय में समर कैंप का धमाल फोटो- 16- प्रार्थना सभा शामिल शिक्षक व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस शहर के महावीर स्थान स्थित आइसीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त राजेंद्र विद्यालय में गर्मी की छुट्टी से पहले समर कैंप का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें बच्चों ने अपने विचार साझा किये. इस आयोजन में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. समर कैंप में पेंटिंग, सिंगिंग, डांसिंग, वाटर डांस, नॉन फ्लेम कुकिंग, क्लास डेकोरेटिंग, म्यूजिक चेयर, मिमिक्री, वैदिक मैथ गेम्स, ग्रुप डिस्कशन, आर्ट एंड क्राफ्ट, क्ले आर्ट, बैलून गेम, क्विज और कई रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया. बच्चों ने भेलपुरी, फ्रूट सलाद, नींबू पानी, पानीपुरी जैसे व्यंजन बना कर सबका ध्यान खींचा. बच्चों ने गर्मियों से जुड़े पोस्टर और समर ग्रीटिंग कार्ड भी बनाये. कुछ ने ओरिगामी और आर्ट एंड क्राफ्ट के जरिए अपनी कल्पनाओं को रंग दिये. वहीं कई ग्रुप ने क्विज और ग्रुप डिस्कशन में भाग लेकर पुरस्कार भी जीते. स्कूल में अलग-अलग कॉर्नर बनाए गए फूड कॉर्नर, फ्रूट सेलिंग कॉर्नर, फोटो कॉर्नर और वाटर पार्क कॉर्नर. सभी जगहों पर बच्चों ने खूब मस्ती की और दोस्तों संग समर कैंप का लुत्फ उठाया. इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन गीता सिन्हा ने कहा कि समर कैंप बच्चों के लिए खुद को प्रकट करने का एक बहुमुखी अवसर है. इससे बच्चों को सीखने और साझा करने की प्रेरणा मिलती है. स्कूल के प्राचार्य नवेंदु विश्वास ने कहा कि समर कैंप बच्चों को आंतरिक खुशी, नया सीखने का अवसर व जिम्मेदारी का एहसास कराता है. यह आयोजन अनुशासन और रचनात्मकता का एक संगम है. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों व कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर स्कूल के सचिव, डायरेक्टर, चेयरपर्सन, प्राचार्य सहित शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है