सिरिब्रेक्सिया-2025 में एनएमसीएच जमुहार का रहा धमाकेदार प्रदर्शन 12 टीमों को पछाड़ जीता खिताब, खिलाड़ियों ने दिखाया जज्बा व जुनून प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में आयोजित सिरिब्रेक्सिया-2025 इंटर मेडिकल कॉलेज फेस्ट में एनएमसीएच जमुहार ने ऐसा परचम लहराया कि पूरे आयोजन में इसकी चर्चा होती रही. 15 से 23 नवंबर तक चले मेगा फेस्ट में जमुहार के खिलाड़ियों ने अपने खेल से साबित कर दिया कि जज्बे और तैयारी में उनका मुकाबला आसान नहीं. फुटबॉल टूर्नामेंट में टीम ने शुरुआत से लेकर फाइनल तक विपक्षियों को एक-एक कर पछाड़ते हुए चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. फुटबॉल लीग में 12 कॉलेज मैदान में थे, लेकिन खेल अंदाज व टीम स्प्रिट ने एनएमसीएच को सबसे आगे ला खड़ा किया. पहला मैच एम्स देवघर के साथ भले 0-0 से छूटा, पर टीम ने अगले ही मुकाबले में लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज को 1-0 से धूल चटा दी. निर्णायक गोल साकेत ने दागा. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में रोमांच चरम पर रहा, जहां एम्स देवघर को 3-2 से हराकर टीम ने अपनी खतरनाक वापसी दर्ज करायी. इस जीत में हिमाद्री, डॉ आदर्श और हर्षवर्धन हीरो साबित हुए, फिर सेमीफाइनल में आइटी पटना को 1-0 से मात दी. विक्रम के इकलौते गोल ने टीम को फाइनल में पहुंचाया. फाइनल मुकाबला देखने लायक था. आरडीजेम मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर के खिलाफ एनएमसीएच की शुरुआत ही धमाकेदार रही. डॉ लोकेश और विक्रम के गोलों ने मैच को 2-0 से जीतकर टीम को चैंपियन बना दिया. दर्शकों ने खिलाड़ियों की फिटनेस, तालमेल और रणनीति की जमकर सराहना की है. जमुहार का बढ़ाया मान सिरिब्रेक्सिया में टेबल टेनिस ने भी जमुहार का मान बढ़ाया. 24 टीमों के बीच कड़ी टक्कर में हर्षवर्धन हिंदुआर ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया. कोच डॉ रजनीश कुमार व स्पोर्ट्स डायरेक्टर राजीव रंजन की रणनीति और मार्गदर्शन पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की असली ताकत बनी रही. खिलाड़ियों ने अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का ऐसा परिचय दिया कि एनएमसीएच जमुहार फेस्ट की सबसे चर्चित टीम बन गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

