18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से मारपीट के मामले में छह लोग नामजद, 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

हुरका छाई रोड में बालू चोरों ने पुलिस पर किया था हमला

अकोढ़ीगोला. दरिहट थाना के एसआइ कुंदन कुमार ने थाना कांड संख्या 16/25 में मारपीट, गाली गलौज, धमकाने, ओवरलोड बालू परिवहन करने का आरोप लगाते हुए छह लोगो को नामजद अभियुक्त व 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. आरोपितों में डालमियानगर न्यू सिधौली के ट्रक मालिक अंकित शर्मा, ट्रक चालक कैमूर जिले के भगवानपुर, रामगढ़ मुंडेश्वरी निवासी उपेंद्र गोस्वामी, पंकज सिंह उर्फ गोल्डन, डालमियानगर क्वाटर संख्या एस 202, मनीष कुमार उर्फ गोलू, रजवारहा बिगहा डालमियानगर, पंकज कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू, डालमियानगर क्वाटर एस ब्लॉक 211, रवि कुमार पूर्णवासी बिगहा डालमियानगर, स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 01 डीडी 0025 के मालिक शामिल है. उन्होंने आवेदन में आरोप लगाया है कि शराब के छापेमारी में निकले थे. इसमें गश्ती दल के नीरज कुमार साथ थे. हुरका छाई रोड बालू लदे ट्रकों से जाम था. वहां ओवर बालू लदे एक 14 चक्का एक ट्रक रोड पर खड़ा था. ड्राइवर से ट्रक बढ़ाने के लिए बोल, तो बताया कि पती का डोगा टूट गया है. ओवर लोडेड ट्रक की जानकारी खनन निरीक्षक को दी. इसी दौरान आरोपित अंकित शर्मा आया और गाली-गलौज करते हुए, धमकी देने लगे कि भाग जाओ. इसी दौरान फोन कर लोगों को बुला लिया. इसमें पांच छह लोग बेलचा, कुछ लोग हॉकी स्टिक लेकर आए. बेलचा लेकर आए, लोग ट्रक से बालू गिराने लगे. मना करने पर वे लोग ने मारपीट करने लगे. इसमें एसआइ नीरज कुमार भी घायल हो गये. इसी दौरान खनन निरीक्षक पुलिस बल लेकर पहुंचे. उन्हें आते देख आरोपित भाग निकले. थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया कि छह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एक ट्रक व स्कार्पियो जप्त किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें