आयरकोठा नासरीगंज पथ पर ढेलाबाग मोड़ के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला. आयरकोठा नासरीगंज पथ पर ढेलाबाग मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम एक कार ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक नासरीगंज थाना क्षेत्र 42 वर्षीय पडुरी निवासी बिनोद चौधरी बताया जाता है. पुलिस ने मौके से कार जेएच1जी 3869 को जब्त किया. इस घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया था. उसे पुलिस को सौंप दिया. चालक डालमियानगर थाना क्षेत्र के मकराइन निवासी बिनोद सागर है. इस संबंध में बताया जाता है कि युवक बाइक से आयरकोठा बाजार से सब्जी लेकर गांव पडुरी लौट रहे थे. इसी दौरान ढेलाबाग के समीप नासरीगंज से लौट रही कार ने टक्कर मार दी. इसे युवक गंभीर रूप घायल हो गया. परिजन उसको इलाज के लिए जमुहार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले गये, जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. आयरकोठा थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. इस मामले में परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बता दें कि मृतक के दो बेटियां और एक बेटा है. सभी अविवाहित हैं. वह परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. इस घटना के बाद से मृतक के पत्नी और बेटे, बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल बना है. ज्ञात हो कि क्षेत्र में तीन दिन में दूसरी घटना घटी है. शनिवार की शाम अकोढ़ीगोला रोड में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

