19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेमरा गांव में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दर्जनों घरों को तोड़ा गया

SASARAM NEWS.हाइकोर्ट के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सेमरा गांव में बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया.

फोटो-5- मौके पर मौजूद पदाधिकारी व पुलिस बल.

प्रतिनिधि, दिनारा.

हाइकोर्ट के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सेमरा गांव में बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान मुख्य सड़क पर बने पक्के मकानों व झुग्गी झोपड़ियों को बुलडोजर से तोड़ा गया. दिनारा अंचलाधिकारी मो अजहरुद्दीन ने बताया कि वर्ष 2023-24 में अतिक्रमण वाद संख्या 18/2023-24 मौजा सेमरा खाता संख्या 150 खेसरा संख्या 707 में एमजेसी नंबर 2115/2023 अरविंद कुमार सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य के अनुपालन में अतिक्रमण हटाया गया है. न्यायालय के निर्देश पर ही यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं, अतिक्रमणरकारियों ने बताया कि हमलोग पूर्वजों के समय से ही यहां रह रहे थे. स्थानीय निवासी हिरामन राम ने बताया कि हमलोग इस जमीन पर दादा के समय से रह रहे हैं. कई बार लाल कार्ड और जमीन के लिए जनता दरबार में आवेदन दिया पर जमीन नहीं मिली. उल्टे नोटिस के बावजूद जब हमने आवेदन दिया, तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज हमलोगों का घर बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया. सरकार गरीबों को जमीन देने की बात करती है. लेकिन हमलोग जिस घर में वर्षों से रह रहे हैं, उसी घर को अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया गया.

भारी पुलिस बल की रही तैनाती

कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसबल की भारी तैनाती की गयी थी, ताकि किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो. मौके पर अंचलाधिकारी सहित दिनारा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी प्रतिज्ञा व पुलिस बल शामिल रहे.

राजनीतिक सरगर्मी भी तेज

इधर, अतिक्रमण हटाये जाने के बाद मामला राजनीतिक रूप भी लेता दिख रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि नयी सरकार गरीबों के मकान पर बुलडोजर चला रही है, जो पूरी तरह निंदनीय है. आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी. अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा तेज हो गयी है और लोग इसे लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक दोनों स्तरों पर सवाल उठा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel