11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्थर खनन क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे से शव बारामद, हत्या की आशंका

घर से धान की बाल चुनने साइकिल से निकले दो सगे भाई थे लापता

घर से धान की बाल चुनने साइकिल से निकले दो सगे भाई थे लापता सासाराम के धौडाढ़ की घटना, जांच में जुटी पुलिस नावाडीह गांव से रविवार की दोपहर में निकले थे दोनों भाई परिजनों ने थाने में दर्ज कराया था सनहा घटनास्थल से साइकिल व कपड़े बरामद फोटो-10- खनन क्षेत्र के समीप लगी लोगों की भिंड प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से रविवार की दोपहर से लापता दो सगे भाइयों का शव सोमवार की सुबह सासाराम के धौडाढ़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया पहाड़ के समीप पत्थर खनन क्षेत्र के गड्ढे से बरामद हुआ है. दोनों उक्त गांव निवासी राजेश पाल के करीब 14 वर्षीय पुत्र सुधीर पाल व 12 वर्षीय पुत्र प्रदीप पाल है. जानकारी के अनुसार, दोनों किशोर रविवार की दोपहर में अपने घर से धान की बाली चुनने के लिए साइकिल से निकले थे, जो शाम तक अपने घर वापस नहीं लौटे. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद परिजनों ने खुद से खोजबीन शुरू की. दोनों भाइयों की खोज पूरी रात होती रही. सोमवार की सुबह पत्थर खदान के समीप से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीणों की नजर लावारिस हालत में पड़ी एक साइकिल व बच्चों के वस्त्र पर पड़ी, तो उन्हें शक हुआ. ग्रामीणों ने तुरंत पत्थर खदान में कूद कर तलाशी शुरू कर दी. खोजबीन करते परिजन तिलौथू रोड होते धौडाढ़ थाना क्षेत्र के मटकुडिंया पहाड़ के समीप पहुंचे. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची धौडाढ़ थाने की पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन शुरू करायी. उसके बाद गोताखारों ने दोनों भाइयों के शवों को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला. क्या कहते हैं एसडीपीओ इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस घटना पर पहुंचे डेहरी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि दोनों भाइयों के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रथम दृष्टया दोनों बच्चों के नहाने के दौरान डूबने की आशंका जतायी जा रही है, लेकिन पुलिस हर बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है. परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका पत्थर खनन क्षेत्र में शव बरामदगी के बाद तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. क्योंकि, मृतकों के पिता राजेश बाल दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं. दोनों भाई इस पत्थर खनन क्षेत्र के जमे पानी तक कैसे पहुंचे या किसी ने उनकी हत्या कर पानी में फेंक दिया. यह जांच का विषय है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा. दो भाइयों के सिर से बह रहा था खून पत्थर खनन क्षेत्र में सुधीर व प्रदीप का शव जब गोताखोरों ने पानी से बाहर निकाला, तो दोनों के सिर से खून बह रहा था. एक ही जगह से दोनों के सिर से खून का रिसाव होना कई सवाल खड़े कर रहे हैं. परिजनों के मुताबिक, दोनों किशोरों की हत्या कर शव को फेंका गया है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतकों के परिजनों की ओर से कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel