सासाराम नगर/ग्रामीण. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन सुअरा हवाई अड्डा मैदान पर अपनी ताकत दिखायी. अपने नेता को देखने के लिए यूपी सहित बिहार के कई जिलों से लोग पहुंचे थे. वोटर अधिकार यात्रा के बहाने चुनाव की तैयारी भी इसे लोग बता रहे हैं. शहर के एसपी जैन कॉलेज परिसर में 11:46 बजे राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतरा, उसके बाद गाड़ी से वह सुअरा हवाई अड्डा के लिए रवाना हुए. तेजस्वी यादव गाड़ी से ही पटना से संवाद स्थल तक पहुंचे थे. शुरू में स्थानीय नेताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया. विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहिया और लालू जी हमेशा से कहते आये हैं, वोट का राज मतलब छोट का राज. हमारे संविधान में बाबा साहेब आंबेडकर ने सबको एक समान अधिकार दिया. चाहे गरीब से गरीब क्यों न हो, अमीर से अमीर क्यों न हो? सबको एक वोट देने का अधिकार दिया है. लेकिन, भाजपा के लोग जो काम खुद से नहीं करते हैं. वह काम इलेक्शन कमीशन को आगे कर कर रहे हैं. आपसे वोट देने का अधिकार छिन रहे हैं. हमलोग ने सुप्रीम कोर्ट में कुछ ऐसे वोटर को भेजा, जिनको मृत बताया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें देखा. उन वोटरों के साथ आदरणीय राहुल गांधी ने चाय भी पी. आप समझ सकते हैं. आपके वोट की चोरी नहीं की जा रही है. बल्कि डकैती की जा रही है. बिहार लोकतंत्र की जननी है. भाजपा के लोग मोदी और अमित शाह व इलेक्शन कमीशन के लोग कान खोलकर सुन लें. लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे. राहुल, तेजस्वी व महागठबंधन के लोग खत्म नहीं होने देंगे. आपके अधिकार को नहीं बल्कि आपके अस्तित्व को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. वोटरलिस्ट से नाम कटा फिर राशन कार्ड से नाम काटेंगे. ये बड़ी साजिश है. इस साजिश का बदला आप सबलोगों को लेना है. अपनी-अपनी वोटों की रक्षा आपसबों को करनी है. आपको निश्चिंत करने हम आये हैं आपकी लड़ाई महागठबंधन के नेता लड़ेंगे. नरेंद्र मोदी बिहार के युवाओं का जीवन बर्बाद करने में लगे हैं. मोदी जी बिहारियों को चुना लगाने में लगे हुए हैं, तो हम उनको बताना चाहते हैं कि बिहार में खैनी के साथ चूना रगड़ा जाता है. बिहारियों को कमजोर मत समझो. बिहार के लोग भले ही कमजोर हैं. लेकिन, बिहार का बच्चा-बच्चा तिखी मिर्ची का काम करता है. बिहार में हमलोग बेइमानी नहीं होने देंगे. कांग्रेस नेता कन्हैया ने लगाया आजादी का नारा- कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार अपने पुराने रंग में दिखे, जेएनयू के छात्र नेता के तौर जैसे उन्होंने कैंपस में आजादी का नारा लगाया था. ठीक उसी अंदाज में लोगों से उन्होंने आजादी का नारा लगवाया. वोट चोरी से आजादी, हक है हमारी, जान से प्यारी आजादी, आरएसएस से बीजेपी से आजादी जैसे नारे उन्होंने लगवाये. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला व पुरुष का वोट बराबर होता है. यह अधिकार हमें संविधान ने दिया है. लेकिन, वोट की जब चोरी होने लगेगी, तो लोकतंत्र नहीं बचेगा. यह लड़ाई लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. यह लड़ाई मुख्यमंत्री बनने की नहीं है. मुकेश सहनी : वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले राजा महराजा होते थे. लेकिन, बाबा साहेब ने संविधान में वोट का अधिकार दिया. यह अधिकार नहीं होता, तो लालू प्रसाद आज यहां नहीं होते. मल्लाह का बेटा मंत्री नहीं बनता. इसलिए हम आपके अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. वोट का अधिकार सभी को मिलना चाहिए. इसे कोई छिन नहीं सकता. दीपांकर भट्टाचार्या : सीपीआइ के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा कि आमजन के वोट के अधिकार को छिनने की कोशिश हो रही है. देश में एकसाथ चुनाव की कोशिश इसी रास्ते करने की तैयारी भी है. एक-एक वोट के लिए लड़ना होगा. आगामी चुनाव में इन्हें उखाड़ फेंकना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

