बिहार के सासाराम में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. नेशनल हाईवे पर शिवसागर में यह हादसा हुआ. जहां एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार पति-पत्नी और साली की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया है.
बाइक सवार तीनों की मौत
बाइक चला रहे शख्स की पहचान शंकर बिंद के रूप में हुई है जो सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनरसिया के रहने वाले थे. शंकर बिंद बाइक से अपनी पत्नी और साली के साथ शिवसागर की ओर लौट रहे थे. तभी शिवसागर ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार शंकर बिंद , उनकी पत्नी तथा साली की मौत हो गई.
ALSO READ: 17 महीने बाद जब लालू-तेजस्वी से मिले पप्पू यादव, 7 वीडियो से समझिए रिश्तों की दरार कैसे हुई दूर
शवों का पोस्टमॉर्टम कराया
इस सड़क हादसे की सूचना पर शिवसागर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लिया. सदर अस्पताल सासाराम में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शिवसागर के इंस्पेक्टर मोहम्मद नुमान खां सब ने बताया कि अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हुई है.
(डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

