11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 महीने बाद जब लालू-तेजस्वी से मिले पप्पू यादव, 7 वीडियो से समझिए रिश्तों की दरार कैसे हुई दूर

Bihar Politics: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के रिश्ते लालू और तेजस्वी से फिर एकबार सुधरे हैं. करीब 17 महीने बाद रिश्तों की ये कड़वाहट दूर हुई है. लोकसभा चुनाव में लालू परिवार से बढ़ी कड़वाहट वोटर अधिकार यात्रा में खत्म हुई.

Bihar Politics: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की लालू परिवार से रिश्ते में जो कड़वाहट लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई वो अब खत्म होती दिखी है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के शीर्ष नेता इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा पर बिहार में भ्रमण कर रहे हैं. यात्रा सीमांचल इलाके में पहुंची तो पप्पू यादव और तेजस्वी यादव ने अपने रिश्तों को सही किया और एकदूसरे से गर्मजोशी से मिले.

लोकसभा चुनाव से पहले लालू से मिले थे पप्पू

पिछले साल जब लोकसभा चुनाव का समय था. पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का विलय कांग्रेस में कराकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया था. इससे पहले पप्पू यादव राबड़ी आवास गए थे और राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिले थे. मुलाकात की तस्वीर भी जारी हुई थी. मार्च महीने में यह मुलाकात पिछले साल हुई थी.

ALSO READ: एक मिनट भी जेल में रहे तो सरकार से करें बर्खास्त, पीएम मोदी से ये मांग करके सम्राट चौधरी ने किसे कहा राष्ट्रद्रोही?

लोकसभा चुनाव में सीट को लेकर हुई तकरार, बिगड़े रिश्ते

कांग्रेस ज्वाइन कर चुके पप्पू यादव पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन राजद ने बीमा भारती को आरजेडी का सिंबल थमा दिया और प्रत्याशी बनाकर पूर्णिया भेज दिया था. महागठबंधन की मजबूरी को देख पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में उतर गए.

Sdfsaf 1
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राबड़ी आवास में पप्पू यादव

पूर्णिया में जब पप्पू यादव और तेजस्वी में हुई टक्कर

तेजस्वी यादव समेत राजद के बड़े कुनबे ने बीमा भारती के लिए पूर्णिया में कैंप किया. पप्पू और लालू परिवार के बीच रिश्तों में कड़वाहट आयी. 26 अप्रैल 2024 को पूर्णिया में मतदान था. पप्पू और तेजस्वी के समर्थक 23 अप्रैल की शाम को तेजस्वी के एक रोड शो में आपस में उलझे भी. हालांकि पप्पू यादव चुनाव जीत गए. इस चुनाव में राजद ने अपनी पूरी तैयारी पप्पू यादव के खिलाफ ही झोंकी हुई थी.

गाड़ी पर नहीं चढ़ने को लेकर फिर छिड़ा था मुद्दा

हाल में राहुल गांधी बिहार आए. महागठबंधन ने SIR को लेकर चक्का जाम किया था. जिस गाड़ी पर प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी मौजूद थे. उसपर पप्पू यादव को चढ़ने से रोका गया था. मीडिया चैनलों पर इंटरव्यू के दौरान पप्पू यादव ने इस मुद्दे को लेकर भी तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था.

कड़वाहट हुई दूर, लालू से मिले पप्पू

लोकसभा चुनाव के दौरान रिश्ते में जो कड़वाहट आए वो अब करीब 16 महीने बाद बिहार चुनाव के पहले मिटते दिखे. राहुल गांधी बिहार आए. सासाराम से जब वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई तो लालू यादव भी कार्यक्रम में आए. पप्पू यादव ने यहां लालू यादव से मुलाकात की. उनके पांव छूए. लालू ने भी पप्पू यादव को मुस्कुराकर आशीर्वाद दिया.

तेजस्वी से भी बढ़ी करीबी, पप्पू ने जमकर की तारीफ

अब 24 अगस्त 2025 को जब वोटर अधिकार यात्रा सीमांचल पहुंची तो पप्पू यादव और तेजस्वी यादव ओपन गाड़ी में एकसाथ दिखे. राहुल गांधी भी मौजूद थे. पप्पू यादव ने माइक थामा और तेजस्वी के लिए तारीफों के पुल बांध दिए. तेजस्वी को जननायक बताया. उन्हें बिहार की उम्मीद और जनता के लिए लड़ने वाला नेता बताया.

एक दूसरे के गले लगे पप्पू और तेजस्वी

तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने एकदूसरे से मुलाकात भी की. दोनों नेताओं में बातचीत भी हुई. मुस्कुराकर दोनों मिले और एकदूसरे का हाल जाना. तेजस्वी ने पप्पू यादव से हाथ मिलाया तो पप्पू यादव ने तेजस्वी को गले लगाया. इसतरह लालू परिवार से पप्पू यादव के रिश्ते फिर से सुधरे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel