काराकाट.
प्रखंड मुख्यालय के बीडीओ कार्यालय में मंगलवार को बीस सूत्री सदस्यों की बैठक हुई. बीस सूत्री सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय के सभी विभागों पर चर्चा की गयी. अगली बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति होने की बात कहीं गयी. प्रखंड के विकास कार्यों की समीक्षा पर चर्चा की गयी. बीस सूत्री सदस्यों ने आरटीपीएस काउंटर पर युवाओं के आय, जाति, निवास और ओबीसी प्रमाणपत्र को त्वरित कारवाई करते हुए निष्पादन करने की सलाह दी गयी. आरटीपीएस काउंटर पर कार्यपालक सहायक दीपक कुमार को प्रमाणपत्र बनाने में अवैध राशि का आरोप लगाया गया. छात्रों से प्रमाणपत्र बनाने में अवैध राशि लेने पर बीडीओ राहुल कुमार सिंह ने हिदायत दी कि इस तरह कि अगर आगे से कोई शिकायत मिलेगी, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. बीस सूत्री के सदस्यों ने बीडीओ से प्रखंड मुख्यालय पर बीस सूत्री का एक कार्यालय खोलने की मांग की गयी. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि कार्यालय के लिए एक भवन की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, सदस्य विनोद पासवान, वीरेंद्र कुशवाहा, ललित मोहन सिंह, अजित सिंह, दिनेश कुमार चंद्रवंशी, रामशंकर सिंह, इंदु देवी, ज्ञानती देवी, जयशंकर पटेल, राजेंद्र पाल, विनोद पासवान थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है