11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काराकाट में जरूरतमंदों को दी गयी राहत सामग्री

काराकाट (रोहतास) : लॉकडाउन के बाद जरूरतमंदों को खाने की सामग्री की कमी को देखते हुए मुखिया राहत कोषांग काराकाट ने चावल, दाल, आलू, सरसों तेल, साबुन, नमक, मिक्चर व बच्चों के लिए बिस्कुट का वितरण किया. बाराडीह पंचायत के बथान पर महादलित टोला में राहत कोषांग काराकाट से 10 पैकेट राशन वितरित किया गया. […]

काराकाट (रोहतास) : लॉकडाउन के बाद जरूरतमंदों को खाने की सामग्री की कमी को देखते हुए मुखिया राहत कोषांग काराकाट ने चावल, दाल, आलू, सरसों तेल, साबुन, नमक, मिक्चर व बच्चों के लिए बिस्कुट का वितरण किया. बाराडीह पंचायत के बथान पर महादलित टोला में राहत कोषांग काराकाट से 10 पैकेट राशन वितरित किया गया. मुखिया अफरोज आलम ने सुकहरा व विशुनपुर गांव में 50 गरीब परिवारों को चावल, आलू, हरी सब्जी, नमक, टोस्ट, साबुन का वितरण किया. गोड़ारी पंचायत के मुन्ना भारती ने 150 गरीबों को राशन वितरित किया. काराकाट प्रखंड में बीडीओ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में बनाया गया राहत कोषांग के माध्यम से दुर्गापूजा समिति गोड़ारी के कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सदस्य संजय कुमार, पप्पू तिवारी, वीरेंद्र कुशवाहा, ऑल इंडिया यूथ काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, शिक्षक अनिल कुमार पासवान, विजेंद्र पटेल, बैजनाथ राम के श्रमदान से देव पंचायत के महादलित बस्ती अवदानी बिगहा, धनहरा पंचायत के महादलित बस्ती में राशन वितरण किया गया. खासकर बच्चों का ख्याल रखते हुए मिक्चर व बिस्कुट दिया गया. सोन नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चे डूबे फोटो-2 कैप्सन- घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़. नासरीगंज (रोहतास). थाना क्षेत्र के पडुरी गांव के पास सोन नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गये. दोनों बच्चे पडुरी के निवासी थे. मृत आठ वर्षीय राजू कुमार सुरेंद्र यादव का बेटा व मृत 11 वर्षीय हिमांशु कुमार राकेश सिंह का बेटा बताया जाता है. दोनों गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय के वर्ग एक व दो के छात्र थे. घटना के विषय में परिजनों ने बताया कि दोनों घर से सोन नदी में नहाने निकले थे, जब 12 बजे तक नहीं आये, तो खोज बीन शुरू हो गयी. देखा गया कि सोन नदी के किनारे दोनों के कपड़े पड़े हुए हैं. कुछ ही दूर पर दोनों का शव बरामद किया गया. लोगों ने आशंका व्यक्त कि की नहाने के दौरान में नदी में डूबने से दोनों की मृत्यु हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ श्याम सुंदर राय, बीडीओ मनीष कुमार सिंह, मुखिया रीता देवी, वीरेंद्र चौधरी, पूर्व जिला पार्षद दारा यादव, उपमुखिया उपेंद्र सिंह, विनोद चौधरी, अभय चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख का मुआवजा शीघ्र दिया जायेगा. दोनों बच्चों के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. प्रतिबंधित मांस बेचनेवाले युवक के विरुद्ध प्राथमिकी नासरीगंज (रोहतास). थाना क्षेत्र के धनाव गांव में प्रतिबंधित मांस बेचनेवाले युवक के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि धनाव इंग्लिश गांव का एक व्यक्ति साइकिल पर प्रतिबंधित मांस रख बेचने ले जा रहा था. गांव के ही रिटायर्ड बीएसएफ के जवान उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक साइकिल व मांस छोड़कर फरार हो गया. साइकिल व मांस को जब्त कर लिया गया है. रिटायर्ड फौजी के लिखित बयान पर दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

मुख्य पार्षद ने गरीबों में बंटा सामग्री फोटो-3 कैप्सन- महादलितों को राशन वितरित करते अध्यक्ष व कार्यपालक. दावथ (रोहतास). नगर पंचायत कोआथ के मुख्य पार्षद ने नगर पंचायत के गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की. दर्जनों गरीब असहायों को लाॅकडाउन के कारण काम नहीं मिलने के चलते भोजन की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अध्यक्ष ने नगर पंचायत के वैसे लोग जो रोज मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, उन्हें खाद्य सामग्री दस किलो चावल, एक किलो दाल, ढाई किलो आलू, एक किलो नमक, तेल मसाला व एक एक साबुन दिया गया. इस संबंध में मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि अभी दो लाख रुपये की खाद्य सामग्री क्रय कर वितरण की गयी है. मौके पर इओ सुजीत कुमार, विरु कुमार, बाबुधन चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे. वहीं, नासरीगंज में राजद नेता सह समाजसेवी लालबाबू सिंह उर्फ एलबी यादव ने संक्रमण से बचाव के लिए 200 मास्क का वितरण किया. सामाजिक कार्यकर्ता संदीप बहादुर उर्फ राणा सिंह ने जमालपुर गांव के जरूरत मंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. दूसरी ओर न्यू बाल संघ छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने गरीबों के घर-घर जाकर चावल, आटा, तेल, नमक व आलू का वितरण किया. मौके पर उमेश सोनी, अंकित सोनी, लुकेश्वर कुमार प्रिय, अंकित कुमार, भारत भूषण, अजीत कुमार शामिल थे. इस महामारी में किसान दूध का घी और खोया बनाये कृषि वैज्ञानिकों ने दिया किसानों और पशु पालकों को दिये अहम सुझाव संझौली (रोहतास). कुकुट पालन (पोल्ट्री) में बर्ड फ्लू बिहार में दस्तक देने लगा है. इसमें कोई शक नहीं कि पशुपालन कृषि के बाद देश की सर्वाधिक जनसंख्या से संबंध रखता है.

पशुपालन डेयरी व कुकुट पालन विभागों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इसे इमरजेंसी सेवा मानते हुए संबंधित सामग्रियों के परिचालन में कोई रोक ना हो, लेकिन वास्तविक रूप से यह समय पशुओं को काफी प्रभावित कर रहा है. आधिकारिक रूप से सरकार द्वारा पशु चारा प्रबंधन, इलाज व रख-रखाव में शामिल व्यक्तियों को अन्य व्यक्तियों से दूरी बनाकर काम करने की पूरी छूट सरकार द्वारा दी गयी है, लेकिन किसानों को पशु चारा के प्रबंधन में काफी कठिनाइयां आ रही हैं. साथ ही बड़े फार्म दूध की बिक्री व कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं. पशु चारा व दाना मिल भी रहा है तो महंगे दामों पर, लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के कारण दूध व दूध उत्पाद बाजार पूरी तरह ठप पड़ गया है. कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास (बिक्रमगंज) के पशु वैज्ञानिक डॉ आलोक भारती ने बताया कि पशुपालक दूध के बाजारीकरण नहीं होने पर उन उत्पादों को बना ले, जो ज्यादा दिन तक संग्रह किया जा सके. जैसे घी, खोया आदि. बिहार दूध सहकारी समिति (सुधा) के द्वारा नवीन कार्य दूध का बड़ा छह लीटर का पैकेट (टेट्रा पैक) जिसका भंडारण तीन महीने तक किया जा सकता है को शुरू किया गया है. साथ-ही-साथ दूध का घर तक डिलिवरी करने की भी योजना भी शुरू की गयी है, जो सराहनीय कदम है. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ रामपाल बताते हैं कि पशुपालक को अगर पशुदाना विक्रेता अत्यधिक राशि की मांग करते हैं, तो वह जिला प्रशासन को शिकायत कर सकते हैं. पशुओं के बीमार होने की स्थिति में पशुपालक नजदीकी पशु चिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं. बैंक एकाउंट आधार से लिंक नहीं होने से परेशानी संझौली (रोहतास). दूसरे प्रदेशों में जाकर काम करनेवाले मजदूरों का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. मजदूरों के परिजन कहते हैं वे जब बैंक से रुपये निकालने जा रहे हैं, तो बैंक कर्मी द्वारा यह कहकर लौटा दिया जाता है कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है. खाता आधार से लिंक कराकर आएं.

कहते हैं जब उनका आधार लेकर बैंक में खाता को लिंक करने जाते हैं, तो बैंक कर्मी द्वारा कभी लिंक फेल है, तो कभी कहा जाता है कि अभी खाता आधार से लिंक नहीं हो रहा हैं. बैंक कर्मी कहते हैं कि लिंक रहने पर एकाउंट को आधार से जोड़ा जाता है. कभी-कभी तकनीकी परेशानियां भी होती रहती हैं. फिर भी ग्राहकों की सेवा करने की कोशिश की जा रही है. चिकसील पंचायत के मुखिया ने किया राशन वितरण फोटो-4 कैप्सन- राशन बांटते मुखिया व अन्य. काराकाट (रोहतास). कोरोना वायरस से वैश्विक महामारी में चिकसील पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र सिंह ने पौने दो लाख का राशन महादलित बस्ती में वितरित किया. श्री सिंह ने बताया कि पंचायत के महादलित टोलों में सभी लोगों को चावल, दाल, आलू, तेल, साबुन, सैनिटाइजर का वितरण किया गया. प्रखंड में चिकसील पंचायत में चिकसील बाल पर तीन सौ 50 घर मुसहर जाति के लोग रहते हैं. उन सभी को राशन वितरित किया गया. वाहन चेकिंग कर वाहनों से वसूला गया जुर्माना फोटो-5 कैप्सन- वाहनों की जांच करती पुलिस. नासरीगंज (रोहतास). लॉकडाउन में बाइक चलाने पर चालकों पर कार्रवाई के साथ स्थानीय प्रशासन जुर्माना वसूल रही है. थाना क्षेत्र के नासरीगंज-दाउदनगर बाइपास मोड़ पर बीडीओ मनीष कुमार, एसआइ राजेंद्र राम, थाना मोड़ के पास सीओ श्यामसुंदर राय, एएसआइ अनिल यादव ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर नौ बाइक सवारों से 9000 रुपये जुर्माना वसूल की. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन है, लेकिन बेवजह लोग नियम का उल्लंघन कर बाइक से सड़क पर निकल रहे हैं. जरूरत पड़ने पर केवल एक व्यक्ति दोपहिया वाहन का प्रयोग कर सकता है. आदेश का कोई उल्लंघन करता है, तो उस पर जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

शहर के तेंदुनी चौक से हटाया गया अतिक्रमण फोटो-6 कैप्सन- जेसीबी से दुकानों को उजाड़ते कर्मी. बिक्रमगंज (कार्यालय). जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पार्षद के कार्यपालक प्रेमस्वरूपम ने शहर के तेंदुनी चौक पर लगायी गयी झोंपड़ीनुमा दुकानें हटवायी. सूचना के बाद भी दुकानें नहीं हटाये जाने पर जैसे ही बल प्रयोग करने कार्यपालक पहुंची सभी दुकानदार वहां उपस्थित होकर अतिरिक्त दो घंटा के समय की मांग की और स्वयं अपनी-अपनी दुकानें हटा ली. हालांकि कुछ ही माह में तीसरी बार यहां से दुकानें हटायी गयीं. हर बार प्रशासन या नगर पर्षद दुकानें हटाती है और फिर कुछ ही दिनों के बाद दुकानें लगा दी जाती हैं, जिससे आम लोगों वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गौरतलब हो कि शहर के अतिव्यस्त तेंदुनी चौक के चारों ओर वर्षों से झोंपड़ीनुमा दुकान बनाकर फल, मिठाई व अन्य सामान की बिक्री की जाती है, जिससे आये दिनों सड़क जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. वर्तमान में चौक के पास फलों की दुकानें होने के कारण प्रशासन को लॉकडाउन को पालन कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जब भी प्रशासन लोगों को आने-जाने से रोकने का प्रयास करती थी. लोग फलों की दुकानों पर खड़ा होकर फल खरीदने का बहाना बना बच जाते थे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस बार स्थायी तौर पर दुकानें हटायी जा रही हैं. अब कभी भी कोई यहां दुकानें लगाती हैं, तो वैसे दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सामान को जब्त किया जायेगा. पैक्स अध्यक्ष ने किया साबुन, मास्क का वितरण दिनारा (रोहतास) . वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के बचाव व सुरक्षा में समाजसेवी व जनप्रतिनिधि भी अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के सरांव पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने सरांव, मुसवत, मुसवत टोला, रामपुर लख, भगवानपुर गांव में लोगों को मास्क व साबुन वितरित किया. अजनबी व्यक्ति को देख सहमे ग्रामीण दिनारा (रोहतास). भानस ओपी के पिथनी गांव में एक अजनबी व्यक्ति को देख ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया. अंजान व्यक्ति अपने को बारहरूपिया बताकर, बार-बार भेष बदल रहा था. ग्रामीणों ने उसे पकड़ पूछताछ की. पुलिस को इसकी सूचना दी. हालांकि ग्रामीणों द्वारा कोई प्रतिक्रिया व्यक्त किये बिना ही व्यक्ति से गांव जाने को कहा गया. वह गांव से बाहर चला गया. बीडीओ संजय कुमार दास ने कहा कि उक्त व्यक्ति पता लगाया जा रहा है. वह कौन है. इसके बाद उसे रहने व खाने की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें