शिवसागर. शिवसागर थाना क्षेत्र के बम्हौर के समीप एनएच-19 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर की ट्राली पलट गयी और उसपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, चार लोग घायल हो गये. इस घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची. वहीं, ग्रामीणों की तत्परता से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. ट्रैक्टर पर सवार मोहनिया के आदित्य राम ने बताया कि इस हादसे में मृतक की पहचान रमेश कुमार के रूप में की गयी है. घायलों में पंकज राम, शिवराम, सतीश राम व आदित्य राम है. बताया गया कि ट्रैक्टर पर सवार होकर सभी लोग भूसा लोड कर कुदरा में किसी व्यापारी के पास लेकर जा रहे थे. इसी दौरान एनएचएआइ के 19 बम्हौर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर की टाली पलट गयी. इससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, चार घायल लोग का इलाज जारी है. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि ट्रैक्टर पर पांच लोग सवार होकर भूसा लोड कर के कुदरा जा रहे थे. इसी दौरान हादसा एनएचआइ 19 सड़क पर हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भेजा गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

