नगर पर्षद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई निर्णय
प्रतिनिधि, डेहरी.
डेहरी डालमियानगर नगर पर्षद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद के कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने की. बैठक में पांच करोड़ की लागत से वार्ड संख्या 11 मकराइन में सर्वसम्मति से पार्क निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. मुख्य पार्षद ने कहा कि पार्क निर्माण होने से आसपास को लोगों को लाभ मिलेगा. पार्क में बच्चों के मनोरंजन का भी ख्याल रखा जायेगा. बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. जल्द निविदा की प्रक्रिया होगी. बैठक में मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर के सभी मुख्य नालों की उड़ाही युद्धस्तर पर की जा रही है. बरसात से पूर्व नाला उड़ाही का काम पूरा करा लिया जायेगा. इससे बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं के निदान के साथ सुझाव पर भी अमल किया जा रहा है. बैठक में सभी वार्डों में खाली पड़े विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने का भी निर्णय लिया गया. मौके कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, उपमुख्य पार्षद रानी देवी, पार्षद शशि शेखर, रितु हजारिका, धर्मशीला देवी, समीर आलम आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है