24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिट्टी भरने के विवाद में चली गोली, एक युवक की मौत, एक जख्मी

Sasaram news. अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बेलागढी गांव में जमीन पर मिट्टी भरने को लेकर शनिवार की दोपहर हुए विवाद में चली गोली से एक युवक की मौत हो गयी.

जख्मी सदर अस्पताल में इलाज करा हुआ फरार, दो हिरासत में पुलिस ने की घटनास्थल की जांच, मौके से दो खोखे बरामद प्रतिनिधि, नोखा/अकोढ़ीगोला अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बेलागढी गांव में जमीन पर मिट्टी भरने को लेकर शनिवार की दोपहर हुए विवाद में चली गोली से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक जख्मी हो गया. मृतक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के कृष्णापुर टोला निवासी स्व. सुनील यादव के बेटे 21 वर्षीय जयप्रकाश यादव के रूप में की गयी. जख्मी युवक अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बेलागढी गांव निवासी सनेश सिंह का पुत्र 20 वर्षीय सुग्रीव कुमार बताया जाता है. सुग्रीव के हाथ में गोली लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था, जहां से वह फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. दो खोखे बरामद किये गये हैं. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बेलागढ़ी गांव में विनोद सिंह व सनेश सिंह के बीच जमीन पर मिट्टी भराई का विवाद चल रहा है. इस विवाद में पंचायती के लिए नोखा थाना क्षेत्र के कृष्णापुर टोला के गांधी यादव के साथ भतीजा जय प्रकाश यादव बेलागढ़ी गांव गया था. पंचायती के दौरान गोली चल गयी. इस कांड में जय प्रकाश यादव को सीने में गोली लगी, जिसे उठा कर उसके साथी कृष्णापुर गांव लेकर आये. लेकिन, उसके घर के पीछे बधार में रखे पुआल के पास से पुलिस ने उसका शव बरामद किया. नोखा के अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कृष्णापुर गांव से शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बेलागढ़ी गांव में हई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel