361 मतदाताओं में से 340 ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
वोटों की गिनती शुरू, देर रात तक आयेगा परिणामप्रतिनिधि, डेहरी.
विधिक संघ डेहरी के चुनाव में बुधवार को 94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चुनाव के लिए स्टेट बर काउंसिल की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में जिला बार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता व रोहतास विधिक संघ के अध्यक्ष जगदंबिका प्रसाद सिंह और स्टेट बार काउंसिल के मेंबर रामजी मिश्रा की देखरेख और अपीलीय पदाधिकारी रमाकांत दुबे और वैरिष्टर सिंह की उपस्थिति में सुबह आठ बजे से शुरू मतदान का कार्य शाम चार बजे तक चला. मतदान के दौरान कुल 361 मतदाताओं में से 340 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उक्त बातों की जानकारी देते हुए विधिक संघ चुनाव को संपन्न कराने के लिए नियुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि मतदान के लिए विधिक संघ के कमरा नंबर दो में बनाये गये दो बूथों में पहले बूथ पर वोटर लिस्ट में दर्ज क्रमांक संख्या एक से 200 तक के मतदाता व बूथ संख्या दो पर क्रमांक संख्या 201 से 361 तक के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.विधिक संघ का चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी थीं. उन्होंने कहा कि आज संपन्न छह पदों के चुनाव में 26 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान पेटी में बंद हो गया. मतगणना का कार्य देर शाम से शुरू किया जायेगा. देर रात तक सभी पदों के परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी.ये उम्मीदवार मैदान में
उन्होंने कहा कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय व मनोज कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए कुल सात प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह, डॉ. निमि उपाध्याय, काशी नाथ गुप्ता, मिथिलेश कुमार, मुनमुन पांडेय, ओम प्रकाश सिन्हा और रामनाथ राम, महासचिव पद के लिए कुल चार प्रत्याशी आदित्य कुमार उपाध्याय, विभूति कुमार सर्राफ, रामदेव सिंह व रितेश कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए कुल चार प्रत्याशी कमलेश कुमार, रवींद्र कुमार, सुधीर कुमार व सुनील कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी विजय कुमार अरुण, कैलाश सिंह व रवि कुमार और अंकेक्षक पद के लिए कुल छह प्रत्याशी अमरनाथ सिंह, विनोद कुमार पाठक, ओम प्रकाश पांडेय, राधिका शर्मा, सतीश कुमार व उपेंद्र कुमार सिंह हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है